trendingNow12788513
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

मेरा और क्रिकेट का सफर यहीं तक था... अक्षर पटेल का AI वीडियो वायरल, टेंशन में आए फैंस बोले- नहीं यार...

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है. दरअसल, यह वीडियो उनके रिटायरमेंट से जुड़ा है, जिसने फैंस को चौंका दिया.

मेरा और क्रिकेट का सफर यहीं तक था... अक्षर पटेल का AI वीडियो वायरल, टेंशन में आए फैंस बोले- नहीं यार...
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 05, 2025, 05:30 PM IST
Share

Axar Patel: आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया. इस ऑलराउंडर की कप्तानी में दिल्ली की टीम ने अच्छा प्रदर्शन भी किया. हालांकि, टीम प्लेऑफ में पहुंचने से चूक गई. दिल्ली कैपिटल्स ने 5वें स्थान पर रहकर सीजन समाप्त किया. टूर्नामेंट खत्म हुए दो दिन भी नहीं बीते हैं कि अक्षर पटेल एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसने सनसनी मचा दी है. इस वीडियो ने फैंस को चौंका दिया.

अक्षर पटेल का वीडियो वायरल

दरअसल, टीम इंडिया के इस स्टार ऑलराउंडर का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षर को यह कहते हुए सुना गया, 'मेरा और क्रिकेट का सफर यहीं तक था.' उनके इस वीडियो ने फैंस को सदमा दे दिया. बता दें कि यह वीडियो असली नहीं है. यह पूरी तरह से फर्जी है. इसे AI की मदद से बनाया गया है, जिसमें अक्षर पटेल की आवाज और तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है. 31 साल के अक्षर पटेल ने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. 

टेंशन में आ गए फैंस

इस फेक वीडियो को देखकर कुछ क्रिकेट फैंस टेंशन में आ गए. कई लोगों ने तो इस वीडियो को सच मान लिया और कमेंट में निराशा जताई. इस वीडियो को सच मानने का बड़ा कारण यह भी रहा कि अक्षर पटेल को हाल ही में ऐलान हुई इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली. वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, नहीं यार प्लीज!.' हालांकि, कुछ लोगों ने साफ लिखा कि यह AI वीडियो और फेक है. एक यूजर ने तो सरकार से AI के दुरुपयोग का कोई उपाय खोजने की अपील की. उन्होंने लिखा, ' सरकार से अनुरोध है कि क्या AI का कोई समाधान निकालो नहीं तो भारत में भी बहुत कुछ बर्बाद कर देगा घर परिवार करियर.'

अक्षर पटेल का करियर

अक्षर पटेल भारत के अनुभवी ऑलराउंडर हैं. वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. वह 2024 में टी20 वर्ल्ड कप वजेता भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे, जिसमें उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार ऑलराउंड खेल दिखाया. इसके बाद उन्हें जनवरी 2025 में भारतीय टी20 टीम का उपकप्तान भी बनाया गया. उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 14 टेस्ट, 68 वनडे और 71 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इनमें क्रमशः 646, 783 और 535 रन बनाए हैं. गेंदबाजी करते हुए उन्होंने क्रमशः 55, 72 और 71 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में उन्होंने 162 मुकाबले खेलते हुए 1916 रन बनाए हैं, जबकि 128 विकेट भी उनके नाम हैं.

Read More
{}{}