trendingNow12852718
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

रोहित शर्मा की वजह से इस खिलाड़ी के करियर पर लगा 'ग्रहण'? अब बंद हो गए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे!

हरभजन सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो चुके थे और आर अश्विन भारत के अगले बड़े स्पिनर के रूप में धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे थे. रवींद्र जडेजा भी अश्विन के साथ दूसरे परमानेंट स्पिनर की भूमिका में थे. इन दोनों के बीच दाएं हाथ के एक और स्पिनर ने वनडे और टी20 में अपनी चमत्कारिक गेंदबाजी के दम पर तेजी से टीम में अपनी जगह बनाई. इस गेंदबाज का नाम था, युजवेंद्र चहल.

रोहित शर्मा की वजह से इस खिलाड़ी के करियर पर लगा 'ग्रहण'? अब बंद हो गए टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे!
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 24, 2025, 12:49 AM IST
Share

हरभजन सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो चुके थे और आर अश्विन भारत के अगले बड़े स्पिनर के रूप में धीरे-धीरे सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे थे. रवींद्र जडेजा भी अश्विन के साथ दूसरे परमानेंट स्पिनर की भूमिका में थे. इन दोनों के बीच दाएं हाथ के एक और स्पिनर ने वनडे और टी20 में अपनी चमत्कारिक गेंदबाजी के दम पर तेजी से टीम में अपनी जगह बनाई. इस गेंदबाज का नाम था, युजवेंद्र चहल. 

कोहली की कप्तानी में चमके, लेकिन...

23 जुलाई 1990 को हरियाणा में जन्मे युजवेंद्र चहल ने 2016 में वनडे और टी20 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. चहल ने वनडे और टी20 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. यही वजह रही कि कप्तान विराट कोहली ने दोनों फॉर्मेट में चहल को भरपूर मौका दिया और उन्हें सफलता भी मिली. लेकिन विराट कोहली की कप्तानी जाने और रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद चहल के लिए लगातार मौके कम हुए. अधिकांश समय वह टीम में नहीं होते थे और जब टीम में होते तो उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया जाता.

रोहित शर्मा की कप्तानी में करियर पर लगा ब्रेक!

टी20 विश्व कप 2022 और टी20 विश्व कप 2024 में यजुवेंद्र चहल भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन, उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला. एशिया कप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 की टीम का हिस्सा वह नहीं थे. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया. इन सभी मौकों पर कप्तान रोहित शर्मा ही थे. घरेलू क्रिकेट हो या आईपीएल चहल का प्रदर्शन इस दौरान शानदार रहा था.

टेस्ट डेब्यू का सपना अब तक अधूरा

35 साल के होने जा रहे चहल का टेस्ट में अबतक डेब्यू नहीं हुआ. 72 वनडे में 121 और 80 टी20 में उन्होंने 96 विकेट लिए हैं. वह भारत की तरफ से लंबे समय तक अंतर्राष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. लगभग 4 साल से उन्हें नियमित मौका न मिलने के कारण अर्शदीप सिंह अब टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट (99) लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं. चहल अब दूसरे नंबर पर हैं. अगर उन्हें पर्याप्त मौके मिले होते तो उनके टी20 विकटों की संख्या 150 के ऊपर हो सकती थी. 

टीम इंडिया में अब वापसी मुश्किल

अगस्त 2023 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले चहल ने अबतक संन्यास नहीं लिया है, लेकिन टीम में वापसी की उनकी चर्चा अब न के बराबर होती है. चहल को आईपीएल में लगातार मौके मिले हैं और उन्होंने दुनिया की इस सबसे प्रतिष्ठित लीग में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. 2013 से 2025 के बीच 174 मैचों में वह 221 विकेट ले चुके हैं और लीग के इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में चहल की वापसी हो न हो लेकिन आईपीएल में लंबे समय तक उनका जलवा बरकरार रहने वाला है.

Read More
{}{}