Smriti Mandhana Unwell: ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में 8 विकेट से रौंदने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ODI सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेल रही है. इस मैच में टॉस के समय टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम की स्टार ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना तबियत ठीक न होने के चलते पहले ODI की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो सकीं. BCCI ने खुद इसका अपडेट पोस्ट करते हुए दिया है. ODI सीरीज के बाद दोनों टीमें 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले भी खेलेंगी.
BCCI ने दिया अपडेट
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के समय इस बात की जानकारी दी कि तबियत ठीक न होने की वजह से स्मृति मंधाना इस मैच में नहीं खेल रही हैं. बाद में BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की पुष्टि करते हुए जानकारी दी. बता दें कि मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए उपकप्तान भी नियुक्त की गई हैं.
— BCCI Women (@BCCIWomen) December 28, 2023
सायका ईशाक का हुआ डेब्यू
28 साल की सायका इशाक टीम इंडिया के लिए इस मैच से वनडे में डेब्यू कर रही हैं. सायका लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं. वह भारत के लिए अब तक तीन टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. इन मैचों में उन्होंने 5 बल्लेबाजों का शिकार भी किया है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, सायका इशाक, रेनुका सिंह, पूजा वस्त्राकर.
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), बेथ मूनी, फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्रा, एनाबेल सदरलैंड, ऐश्ले गार्डनर, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन.
ऑस्ट्रेलिया vs भारत ODI शेड्यूल
पहला मैच - 28 दिसंबर - वानखेड़े स्टेडियम - खेला जा रहा है
दूसरा मैच - 30 दिसंबर - वानखेड़े स्टेडियम
तीसरा मैच - 2 जनवरी - वानखेड़े स्टेडियम