trendingNow12684584
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

शून्य की तरफ पाकिस्तान क्रिकेट... इंजमाम की खुली चेतावनी, बदलाव से हो रहा बंटाधार

Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेजबानी का ही हल्ला मचाता रह गया. इस बीच टीम ने मेगा टूर्नामेंट में बंटाधार करवा लिया. पाकिस्तान टीम बुरी तरह बाहर हुई, जिसके बाद टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने पीसीबी को खुली चेतावनी दे दी है.  

Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team
Kavya Yadav|Updated: Mar 18, 2025, 10:26 AM IST
Share

Pakistan Cricket: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेजबानी का ही हल्ला मचाता रह गया. इस बीच टीम ने मेगा टूर्नामेंट में बंटाधार करवा लिया. पाकिस्तान टीम बुरी तरह बाहर हुई, जिसके बाद टीम को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने पीसीबी को खुली चेतावनी दे दी है. उन्होंने बार-बार टीम और मैनेजमेंट में बदलाव करने के चलते बोर्ड पर हमला बोला और खूब खरी-खोटी सुना दी हैं. 

नीचे गिर रहा ग्राफ

पाकिस्तान क्रिकेट की हालत पिछले कुछ से बद से बद्तर होती नजर आ रही है. हर विभाग में लगभग बदलाव किए गए हैं. चाहे कप्तानी हो, कोचिंग हो, चयन समिति हो या फिर मैनेजमेंट. पाक क्रिकेट टीम हार से उबरने का नाम नहीं ले रही है. पाकिस्तान क्रिकेट की हालत देख इंजमाम-उल-हक गुस्से में नजर आए. उन्होंने कहा कि अगर वे जल्द ही समस्या का समाधान नहीं निकालते हैं, तो देश का क्रिकेट ग्राफ़ और नीचे गिर जाएगा.

क्या बोले इंजमाम उल हक?

क्रिकेट पाकिस्तान के अनुसार इंजमाम ने कहा, 'पिछले दो सालों में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन गिरता जा रहा है. अगर हम सही दिशा में काम नहीं करेंगे, तो हम और नीचे गिरते जाएंगे. प्रबंधन, कोच और खिलाड़ियों को बार-बार बदलने से समस्या हल नहीं होगी. हमें बैठकर सोचने की जरूरत है कि कहां गलतियां हो रही हैं.'

प्लेयर्स को नहीं मिलेगा आत्मविश्वास- इंजमाम

उन्होंने आगे कहा, 'बहुत अधिक बदलाव करने के बजाय, हमें इस बारे में सावधानी से सोचने की जरूरत है कि चीजें कहां गलत हो रही हैं. अगर लगातार बदलाव होते रहेंगे तो खिलाड़ियों को वह आत्मविश्वास नहीं मिलेगा जिसकी उन्हें जरूरत है और स्थिति वैसी ही रहेगी. बाबर आजम एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हर कोई बुरे दौर से गुजरता है, लेकिन राष्ट्रीय टीम पिछले कुछ महीनों से अच्छा क्रिकेट नहीं खेल रही है. प्रबंधन और खिलाड़ियों पर भरोसा करें और मिलकर काम करें ताकि पता चल सके कि कहां गलतियाँ हैं.'

ये भी पढ़ें... VIDEO: न्यूजीलैंड के पीएम को चैंपियंस ट्रॉफी में हार का गम, प्रधानमंत्री मोदी ने दिया गजब रिएक्शन, वीडियो वायरल

न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में करारी हार के बाद पाकिस्तान टीम इन दिनों न्यूजीलैंड दौरे पर है. कीवी टीम के खिलाफ पहले ही टी20 मैच में पाकिस्तान की हालत पतली नजर आई. कीवी टीम की तरफ से धांसू बल्लेबाजी देखने को मिली. पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर के मैच में कीवी टीम को 136 रन का लक्ष्य दिया था.

Read More
{}{}