trendingNow12747705
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: 11 पॉइंट और बचे हैं 2 मैच... क्या KKR अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है? ये रहा समीकरण

आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में मिली इस हार से KKR की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है.

IPL 2025: 11 पॉइंट और बचे हैं 2 मैच... क्या KKR अभी भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है? ये रहा समीकरण
Shivam Upadhyay|Updated: May 08, 2025, 06:02 AM IST
Share

KKR Playoff Chances: आईपीएल 2025 के 57वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया. अपने होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में पहले बैटिंग करते हुए केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (48), मनीष पांडे (नाबाद 36) और आंद्रे रसेल (38) की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन का स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने डिवाल्ड ब्रेविस (52), उर्विल पटेल (31) और शिवम दुबे (45) की पारियों से दो गेंदे रहते 183 रन बनाकर मुकाबला जीता लिया. केकेआर की इस हार ने उनके प्लेऑफ में जाने की उम्मीदों को झटका दिया है. आइए जानते हैं, क्या अभी भी केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है?

पॉइंट्स टेबल में KKR की रैंकिंग

चेन्नई से मिली हार कोलकाता की टीम की सीजन में छठी हार है. टीम ने 12 मैच खेल लिए हैं, जिनमें से 5 में उसे जीत मिली है और 11 अंक के साथ केकेआर छठे पायदान पर है. उसके दो मैच अभी बाकी हैं. चेन्नई से मिली हार ने अजिंक्य रहाणे की टीम की प्लेऑफ में जाने की टेंशन को और बढ़ा दिया है. हालांकि, टीम प्लेऑफ की रेस में बनी जरूर हुई है, लेकिन उसका टॉप-4 में जगह बनाना मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में आइए समीकरण जानते हैं कि केकेआर कैसे प्लेऑफ का टिकट कटा सकती है.

हार हाल में जीतने होंगे दोनों मैच, लेकिन...

केकेआर को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें अपने बचे हुए दो मैच जीतने होंगे. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ. अगर इन दोनों में से डिफेंडिंग चैंपियंस को एक भी मैच में शिकस्त मिली तो उसका टूर्नामेंट में सफर वहीं समाप्त हो जाएगा. बड़ी बात यह है कि केकेआर को दो जीत ही प्लेऑफ में जगह नहीं दिलाएगी. उसे बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

बन रहा ये समीकरण

KKR को दो जीत भी क्वालीफिकेशन की गारंटी नहीं देंगी. अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए - पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ. इसके अलावा उन्हें दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के खिलाफ बहुत बड़े अंतर से हारना होगा और फिर 15 मई को MI से बेहतर प्रदर्शन करना होगा. ऐसा होने पर ही केकेआर केप टॉप-4 में जगह बनाने में काम्यं हो सकती है.

टॉप-4 में कौन-कौन?

गुजरात टाइटंस - 16 अंक (रनरेट - +0.793)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 16 अंक (रनरेट - +0.482)
पंजाब किंग्स - 15 अंक (रनरेट - +0.376)
मुंबई इंडियंस - 14 अंक  (रनरेट - +1.156)

Read More
{}{}