IPL 2025 Ishan Kishan: इंग्लैंड दौरे पर जाने से ठीक पहले ईशान किशन फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने लखनऊ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. सनरइजर्स हैदराबाद के लिए किशन ने शुक्रवार (23 मई) को 38 गेंद पर नाबाद 94 रन बनाए. उन्होंने टीम के स्कोर को 231/6 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई. किशन ने अपनी पारी के दौरान आरसीबी के गेंदबाजों को जमकर कूटा.
किशन का सीजन में दूसरा 50+ स्कोर
ईशान किशन इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में चुने गए हैं. उनका बल्ला इस सीजन में लंबे समय तक खामोश रहा. सनराइजर्स के लिए पहले ही मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ शतक लगाने वाले इस खिलाड़ी का यह सीजन में दूसरा 50+ स्कोर है. किशन के 13 मैचों की 12 पारियों में 325 रन हैं. उनका औसत 36.11 और स्ट्राइक रेट 153.30 का रहा है.
ये भी पढ़ें: RCB vs SRH: प्लेऑफ से पहले आरसीबी को मिला नया कप्तान, राहुल द्रविड़-विराट कोहली के क्लब में शामिल यह खिलाड़ी
सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने मचाई तबाही
आरसीबी के कार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. हेड 10 गेंद पर 17 और अभिषेक 17 गेंद पर 34 रन बनाकर आउट हुए. यहां से किशन ने मोर्चा संभाला. उन्हें पहले हेनरिच क्लासेन (13 गेंद पर 24 रन) और फिर अनिकेत वर्मा (9 गेंद पर 26 रन) का साथ मिला.
Innings break!
Ishan Kishan's magnificent leading act of to go along with useful cameos power #SRH to 231/6
Will #RCB chase down the ?
Updates https://t.co/sJ6dOP9ung#TATAIPL | #RCBvSRH | @SunRisers pic.twitter.com/F5obBrbQRA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2025
ये भी पढ़ें: क्या 2027 वर्ल्ड कप में खेलेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली? गौतम गंभीर ने दिया गोल-मटोल जवाब
भुवनेश्वर को मारा छक्का
किशन ने भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी गेंदबाज के खिलाफ छक्का मारा. उन्होंने 10 पारियों में पहली बार 50 रन के आंकड़े को पार किया. किशन ने 28 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने हैदराबाद को 200 रन के पार पहुंचाया. इस आईपीएल में 42वीं बार 200 रनों का आंकड़ा पार हुआ है. 2024 में 41 और 2023 में 37 बार ऐसा हुआ था. 2022 में 18 तो 2018 में 15 बार 200 रन के आंकड़े को छुआ गया था.