trendingNow12699345
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

CSK vs RR: सुपरसंडे में चेन्नई के 'किंग्स' से भिड़ेंगे राजस्थान के 'रॉयल्स', जानें हेड टू हेड में कौन मजबूत

आईपीएल 2025 के दूसरे सुपरसंडे (30 मार्च) में फैंस को डबल हेडर का रोमांच देखने को मिलेगा. दिन के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत है, जबकि शाम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी.

CSK vs RR: सुपरसंडे में चेन्नई के 'किंग्स' से भिड़ेंगे राजस्थान के 'रॉयल्स', जानें हेड टू हेड में कौन मजबूत
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 29, 2025, 10:40 PM IST
Share

CSK vs RR Head to Head Record: आईपीएल 2025 के दूसरे सुपरसंडे (30 मार्च) में फैंस को डबल हेडर का रोमांच देखने को मिलेगा. दिन के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत है, जबकि शाम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टक्कर होगी. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला की यह भिड़ंत कई कारणों से दिलचस्प होगी. इस मुकाबले में कई ऐसे खिलाड़ी आमने-सामने होंगे, जिन्होंने दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा, जो पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे. वहीं, रविचंद्रन अश्विन, जो पिछले साल राजस्थान के लिए खेले थे, इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में नजर आएंगे.

नहीं चल रहा दोनों टीमों का मिडिल ऑर्डर 

दोनों टीमों की बल्लेबाजी इस सीजन में संघर्ष करती दिख रही है, खासतौर पर मध्यक्रम में. राजस्थान और चेन्नई, दोनों ही अपनी बल्लेबाजी इकाई से ज्यादा उम्मीदें नहीं लगा पा रही हैं. राजस्थान के लिए अब तक सिर्फ एक मध्यक्रम बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाया है, जबकि चेन्नई के लिए अब तक कोई भी बल्लेबाज 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सका है. चेन्नई की स्थिति और भी गंभीर है, क्योंकि उनके पास मध्यक्रम में शिवम दुबे के अलावा कोई बड़ा स्ट्रोकप्लेयर नहीं है और पूरी टीम उनसे बड़ी पारी की उम्मीद कर रही है.

स्पिनर्स लेंगे बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा

इस मुकाबले में स्पिनरों की भूमिका अहम रहने वाली है, क्योंकि गुवाहाटी आईपीएल का सबसे स्पिन-अनुकूल वेन्यू माना जाता है. यहां पर बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट्स लगाना आसान नहीं है. KKR और RR के बीच हुए मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला था. दोनों टीमों के पास विश्वस्तरीय स्पिनर हैं. चेन्नई के पास नूर अहमद, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे शानदार स्पिनर हैं, जबकि राजस्थान की टीम में महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा की श्रीलंकाई जोड़ी शामिल है.

हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी

राजस्थान की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो मैच खेले हैं और दोनों में उन्हें शिकस्त मिली है. वहीं, चेन्नई की टीम को पहले मैच में मिली जीत के बाद रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बड़ी हार का सामना करना पड़ा. अगर हेड टू हेड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच कुल 29 मैच खेले गए हैं, जिसमें CSK ने 16 और RR ने 13 मैच जीते हैं.

क्या बदलेगी CSK की प्लेइंग-11?

चेन्नई सुपर किंग्स को पूरे सीजन एक स्थिर प्लेइंग इलेवन बनाए रखने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार चीजें उनके मुताबिक नहीं रहीं. घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ करारी हार ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया. दोनों मुकाबलों में टीम को उम्मीद के मुताबिक शुरुआत नहीं मिली. इस स्थिति में वे संघर्ष कर रहे सैम करन की जगह डेवोन कॉन्वे को शामिल करने पर विचार कर सकते हैं, जो बल्लेबाजी में स्थिरता ला सकते हैं. वहीं, दीपक हुड्डा की जगह युवा अंशुल कंबोज को मौका दिया जा सकता है ताकि टीम का संतुलन बेहतर हो सके.

इस बीच संभावना है कि संजू सैमसन के लिए राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी विकल्प चुन सकता है. पिछले मुकाबले में KKR के स्पिनरों का गुवाहाटी में दबदबा देखने को मिला था. ऐसे में RR बाएं हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय को टीम में लाने पर विचार कर सकता है.

Read More
{}{}