trendingNow12785622
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कोहली शेर तो बॉलर सवा शेर... IPL फाइनल में 11 साल छोटे लड़के ने फंसाया, अनुष्का को नहीं हुआ यकीन, स्टेडियम में सन्नाटा

आईपीएल 2025 फाइनल में पंजाब किंग्स के खिलाफ जब आउट हुए विराट कोहली तो स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. 25 साल के एक गेंदबाज ने अनुष्का शर्मा समेत करोड़ों फैंस का दिल तोड़ा.

कोहली शेर तो बॉलर सवा शेर... IPL फाइनल में 11 साल छोटे लड़के ने फंसाया, अनुष्का को नहीं हुआ यकीन, स्टेडियम में सन्नाटा
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 03, 2025, 09:46 PM IST
Share

Virat Kohli Wicket IPL Final 2025: पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 2025 फाइनल में जब विराट कोहली आउट हुए तो स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया. कोहली को उनसे 11 साल छोटे लड़के ने अपने जाल में फंसाया. स्टैंड्स में बैठीं अनुष्का शर्मा का चेहरा मुरझा गया. विराट उस समय पर आउट हुए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. सेट होकर बैटिंग कर रहे इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज से फैंस को उम्मीद थी कि अब वह पारी को रफ्तार देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

11 साल छोटे लड़के का शिकार बने विराट

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबले का टॉस पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने जीता और बॉलिंग चुनी. पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी को फिल साल्ट (16) के रूप में पहला झटका जल्दी लगा. मयंक अग्रवाल (24) और कप्तान रजत पाटीदार (26) के विकेट गिरने से आरसीबी लड़खड़ा रही थी, लेकिन फैंस को उम्मीद बने हुए थे विराट कोहली, जिन्होंने दूसरा छोर संभाल रखा था. हालांकि, जैसे ही उन्होंने रन बनाने की रफ्तार बढ़ाने की ठानी तो उन्हें अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह ओमरजई ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

अनुष्का शर्मा का टूटा दिल

पारी का 15वां ओवर कप्तान अय्यर ने ओमरजई को थमाया. 5वीं गेंद 25 साल के इस गेंदबाज ने शॉर्ट लेंथ फेंकी, जिस पर विराट पुल शॉट लगाने गए, लेकिन गेंद बल्ले के टॉप एज पर लगती हुई हवा में काफी ऊपर चली गई. चूंकि मिड विकेट पर कोई फील्डर नहीं था, इसलिए गेंदबाज ने कैच लेने के लिए दौड़ लगा दी. RCB फैंस को जिस बात का डर था हुआ वही. ओमरजई गेंद के नीचे पहुंचने में सफल रहे और दोनों हाथों से एक शानदार कैच पूरा किया. विराट के आउट होते ही अनुष्का शर्मा के चेहरे पर मायूसी छा गई. कोहली 35 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 3 चौके शामिल रहे.

RCB ने बनाए 190 रन

आरसीबी ने पूरे ओवर खेलकर 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बोर्ड पर लगाए. टॉप-4 बल्लेबाजों के अलावा लियाम लिविंगस्टोन ने 25 और जितेश शर्मा ने 24 रन जोड़े. रोमारियो शेफर्ड 17 रन बनाकर आउट हुए. क्रुणाल पांड्या 4 रन ही जोड़ पाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और काइल जेमिसन ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए. ओमरजई, विजयकुमार और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.

Read More
{}{}