trendingNow12780041
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025 Final: 'आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है...,' महान फास्ट बॉलर का दावा, पहले गलत हो चुकी है भविष्यवाणी

IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. उसने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए टिकट कटाया. फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

IPL 2025 Final: 'आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है...,' महान फास्ट बॉलर का दावा, पहले गलत हो चुकी है भविष्यवाणी
Rohit Raj|Updated: May 30, 2025, 09:14 PM IST
Share

IPL 2025 Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. उसने क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए टिकट कटाया. फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आरसीबी की नजर ट्रॉफी के सूखे को समाप्त करने पर है. उसे 2009, 2011 और 2016 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.

स्टेन ने क्या लिखा?

खिताबी मुकाबले में उसका मुकाबला किससे होगा, यह अभी तय नहीं हुआ है. उससे पहले ही साउथ अफ्रीका और आरसीबी के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर आरसीबी को पहले ही चैंपियन घोषित कर दिया. स्टेन ने एक्स पर लिखा, ''क्या आप यकीन कर सकते हैं? आरसीबी ने आईपीएल जीत लिया है.''

 

 

ये भी पढ़ें: 7, 12, 0, 17, 8...करियर से खिलवाड़ कर रहा 27 शतक ठोकने वाला बल्लेबाज, इंग्लैंड में कदम रखते ही 'कटाई नाक'

फेल हुई थी भविष्यवाणी

यह पहली बार नहीं है जब स्टेन ने आईपीएल को लेकर किसी तरह की भविष्यवाणी की है. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को लेकर बड़ा दावा किया था. वह गलत साबित हुआ था. स्टेन ने 23 मार्च 2025 को एक्स पर लिखा था कि 17 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल में पहली बार 300 रन का स्कोर खड़ा करेगी.  स्टेन की यह बात गलत साबित हुई थी. 17 अप्रैल को जब सनराइजर्स और मुंबई इंडियंस का मैच हुआ तो सनराइजर्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 162 रन बनाए थे. जवाब में मुंबई ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच को जीत लिया था.

ये भी पढ़ें: शर्मनाक...जिसने भारत के खिलाफ उगला जहर उसी अफरीदी का स्वागत? केरल कम्यूनिटी ने किया ये काम, मचा हंगामा

आरसीबी फैंस को नहीं आई पसंद

स्टेन की अब नई भविष्यवाणी आरसीबी फैंस को पसंद नहीं आ रही है. उनका मानना है वह हमेशा गलत साबित होते हैं. इससे आरसीबी की टीम भी हार सकती है. फ्रैंचाइजी के फैंस को 18वें सीजन में पहले खिताब का इंतजार है. आरसीबी इस सीजन में लीग राउंड के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी. उसने क्वालिफायर-1 में पहले स्थान पर रहने वाली पंजाब को हराकर सीधे खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बना ली. पंजाब को टॉप-2 में रहने के कारण दूसरा मौका मिलेगा और वह 1 जून को क्वालिफायर-2 में खेलेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उसका सामना मुंबई या गुजरात टाइटंस से होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में आरसीबी से इसी मैदान पर 3 जून को खेलेगी.

Read More
{}{}