Yuzvendra Chahal RJ Mahvash Relationship: भारत के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल और आरजे महवश लगातार अपनी कथित लिंक-अप की अफवाहों से इंटरनेट पर छाए हुए हैं. हालांकि दोनों ने अटकलों पर चुप्पी साध रखी है, लेकिन इंटरनेट यूजर्स अक्सर यह मानने के कारण ढूंढ ही लेते हैं कि वे डेटिंग कर रहे हैं. हाल ही में आग में घी का काम एक वीडियो ने किया है. इसमें दोनों को एक साथ देखा गया और यह वीडियो कुछ ही समय में इंटरनेट पर वायरल हो गया.
होटल लॉबी में साथ दिखे
रविवार (6 अप्रैल) को युजवेंद्र चहल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश को एक साथ देखा गया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दोनों को पंजाब किंग्स के खिलाड़ियों के साथ एक होटल लॉबी में इंतजार करते हुए देखा गया. दूर से रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में दोनों अपनी टीम के एक और सदस्य के साथ बातचीत करते हुए देखे गए. इन दोनों के अलावा टीम मुख्य कोच रिकी पोंटिंग भी दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'धोनी से नहीं हो पा रहा, इज्जत गंवा रहे...', फिर फेल हुए माही तो जिगरी यार ने सुनाई खरी-खोटी
मास्क से चेहरे को ढका
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में युजवेंद्र गुलाबी रंग की टी-शर्ट और डेनिम पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे थे. उन्होंने अपने कंधों पर एक बैग और एक बैकपैक ले रखा था. वहीं, महवश ने ग्रे रंग के ट्रैकसूट में खुद को छिपाया हुआ था और उन्होंने अपने सिर पर एक लाल टोपी पहनी हुई थी. उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से भी ढका हुआ था. वीडियो को लोगों ने तुरंत ही वायरल कर दिया.
चहल की टीम हारी
बता दें कि चहल हाल ही में अपनी टीम पंजाब किंग्स के राजस्थान रॉयल्स के साथ आईपीएल मैच के लिए चंडीगढ़ में थे. यह मैच शनिवार (5 अप्रैल) को महाराजा यादविंद्र सिंह पीसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, मुल्लानपुर में खेला गया था. मुकाबले में पंजाब को हार का सामना करना पड़ा था. मैच से पहले चहल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक सेल्फी भी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''मैच डे, जय माता दी.''
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा से कैसा है विराट का रिश्ता? आईपीएल के बीच कोहली ने किए चौंकाने वाले खुलासे
पिछले महीने हुआ था चहल का तलाक
दूसरी ओर, अपनी डेटिंग की अफवाहों के बीच आरजे महवश ने दावा किया कि वह वर्तमान में सिंगल हैं और उन्होंने आज की दुनिया में शादी के विचार पर संदेह व्यक्त किया. उन्होंने आगे उल्लेख किया कि उन्होंने फिलहाल शादी के विचार को टाल दिया है क्योंकि उन्हें अपने जीवन के इस पड़ाव पर यह विचार अपरिचित लगता है. चहल ने इससे पहले 2020 से कंटेंट क्रिएटर धनश्री वर्मा से शादी की थी. हालांकि, उन्होंने आधिकारिक तौर पर 20 मार्च, 2025 को तलाक ले लिया.