trendingNow12710419
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: आखिरी ओवर में हार गया KKR, लखनऊ को मिली तीसरी जीत, निकोलस पूरन-मिचेल मार्श बने हीरो

KKR vs LSG: कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 238 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी. कोलकाताको सीजन में पांच मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. 

IPL 2025: आखिरी ओवर में हार गया KKR, लखनऊ को मिली तीसरी जीत, निकोलस पूरन-मिचेल मार्श बने हीरो
Rohit Raj|Updated: Apr 08, 2025, 11:49 PM IST
Share

IPL 2025 KKR vs LSG: कोलकाता नाइटराइडर्स को अपने घरेलू मैदान ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 4 रन से हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ की सीजन में यह तीसरी जीत है. मंगलवार (8 अप्रैल) को कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ ने 20 ओवरों में 3 विकेट पर 238 रन बनाए. जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 234 रन ही बना सकी. कोलकाता को सीजन में पांच मैचों में तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा. लखनऊ को इतने ही मैचों में तीसरी जीत मिली है.

आखिरी ओवर का रोमांच

कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 24 रनों की जरूरत थी. रिंकू सिंह और हर्षित राणा क्रीज पर थे. रवि बिश्नोई के इस ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने चौका मारा. दूसरी गेंद को वह मिस कर गए. तीसरी बॉल पर हर्षित ने सिंगल लिया तो रिंकू को कोलकाता को 3 गेंद पर 19 रनों की जरूरत थी. वह अगर तीन छक्के लगा देते तो मैच सुपर ओवर में पहुंच जाता. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. रिंकू ने लगातार दो चौके लगाए. उन्होंने आखिरी गेंद पर सिक्स भी लगाया, लेकिन कोलकाता की टीम लक्ष्य से पीछे रह गई. रिंकू का दिल टूट गया और लखनऊ ने मैच को अपने नाम कर लिया.

 

 

रहाणे-अय्यर ने कोलकाता की उम्मीदों को जिंदा रखा

239 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कोलकाता ने तूफानी शुरुआत की. उसने शुरुआती 6 ओवरों में ही 90 रन ठोक दिए. क्विंटन डिकॉक ने 15 रन बनाए. उन्हें आकाश दीप ने एलबीडब्ल्यू किया. उनके आउट होने के बाद रहाणे और नरेन ने तूफान मचा दिया. दोनों ने 23 गेंदों पर 54 रनों की साझेदारी कर ली. नरेन सातवें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए. वह 13 गेंद पर 30 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार बन गए. उनके बाद रहाणे को वेंकटेश अय्यर का साथ मिला. दोनों ने 40 गेंद पर 71 रन जोड़ दिए. ऐसा लग रहा था कि कोलकाता की जीत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी. रहाणे  35 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें शार्दुल ठाकुर निकोलस पूरन के हाथों कैच कराया. अय्यर ने 29 गेंद पर 45 रन बनाए.

ये भी पढ़ें: 4, 4, 6, 4, 6...निकोलस पूरन ने आंद्रे रसेल को दिन में दिखाए तारे, ईडन गार्डन्स में मारे 8 छक्के

रमनदीप, अंगकृष और रसेल फेल

कोलकाता की पारी पटरी से आखिरी ओवरों में उतर गई. रमनदीप सिंह एक, अंगकृष रघुवंशी 5 और आंद्रे रसेल 7 रन बनाकर आउट हो गए. इन तीनों के फेल होने से सारा दबाव रिंकू सिंह पर आ गया. उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज नहीं था. इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा. रिंकू 15 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे. हर्षित राणा ने 9 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाए. लखनऊ के लिए आकाश दीप और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. आवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली.

 

 

मार्श, मार्करम और पूरन ने मचाई तबाही

इससे पहले बल्लेबजी के लिए उतरी लखनऊ की टीम के लिए 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में ओपनर बल्लेबाजों एडेन मार्करम और मार्श ने 62 गेंद में 99 रन की साझेदारी की. मार्करम ने 28 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. वहीं मार्श ने 48 गेंद में 81 रन बनाए जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे. पूरन ने 36 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों के साथ 87 रन की नाबाद पारी खेलकर लखनऊ को आईपीएल में उसके दूसरे सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया.

ये भी पढ़ें: आईपीएल में गेंद से आग उगलेगा यह खूंखार बॉलर, वापसी के बाद बना और खतरनाक, चैंपियन कोच ने दी चेतावनी

फेल रहे केकेआर के बॉलर

कोलकाता के लिए वरुण ने चार ओवरों में 47 रन देकर एक विकेट लिया. स्पेंसर जॉनसन ने तीन ओवर में 46 रन दे डाले. सुनील नरेन ने भी तीन ओवर में 33 रन दे दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिली. वैभव अरोड़ा ने चार ओवर में 35 रन दिए. आंद्रे रसेल को 16वें ओवर में गेंद सौंपी गई जबकि वह आम तौर पर साझेदारियां तोड़ने में माहिर हैं. उस समय तक लखनऊ ने 170 रन बना लिए थे और 200 के पार आसानी से पहुंच गई.

Read More
{}{}