trendingNow12691037
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स में शामिल हुए 'लॉर्ड शार्दुल', यह खतरनाक बॉलर आईपीएल से बाहर

IPL 2025 Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है.

IPL 2025: लखनऊ सुपर जाएंट्स में शामिल हुए 'लॉर्ड शार्दुल', यह खतरनाक बॉलर आईपीएल से बाहर
Rohit Raj|Updated: Mar 23, 2025, 01:03 PM IST
Share

IPL 2025 Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में लखनऊ सुपर जाएंट्स को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज मोहसिन खान घुटने की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है. शार्दुल टीम के साथ पहले ही जुड़ गए थे. उन्होंने नेट्स पर काफी गेंदबाजी भी की है और अब वह रिप्लेसमेंट के तौर पर आधिकारिक रूप से टीम में आ गए हैं.

दिसंबर में चोटिल हुए थे मोहसिन

मोहसिन खान को पिछले दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते समय अपने दाहिने घुटने की एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (एसीएल) में चोट लगी थी. उन्होंने लखनऊ के प्री-सीजन कैंप में वापसी की कोशिश की, लेकिन नेट में गेंदबाजी करते समय उनके पिंडली में खिंचाव आ गया. इस कारण उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा.

 

 

ये भी पढ़ें: KKR पर RCB की जीत के 4 हीरो...किसी ने बॉल से बरपाया कहर तो किसी ने बल्ले से कर दी कुटाई

मेगा ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

शार्दुल ठाकुर पिछले साल नवंबर में मेगा ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहे थे. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था. 33 वर्षीय शार्दुल ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाएंट जैसी पांच फ्रेंचाइजी के लिए 95 मैच खेले हैं. उन्होंने 8.89 की इकॉनमी रेट से 67 विकेट लिए हैं. नीलामी में अनसोल्ड रहने के बाद शार्दुल ने 2025 सीजन की शुरुआत के लिए एसेक्स के साथ सात मैचों का काउंटी चैम्पियनशिप करार किया था. हालांकि, ऐसा लग रहा है कि अब वह आईपीएल में व्यस्त होने के कारण एसेक्स के लिए नहीं खेल पाएंगे.

 

 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने IPL 2025 के ओपनिंग मैच में रचा इतिहास, बनाया स्पेशल रिकॉर्ड, रोहित शर्मा-कार्तिक के क्लब में शामिल

2 आईपीएल जीत चुके हैं शार्दुल

आईपीएल ने अपने बयान में कहा, "अनुभवी ऑलराउंडर ठाकुर को रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर पूल (आरएपीपी) से उनके रिजर्व प्राइस 2 करोड़ रुपये में साइन किया गया है. भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल आईपीएल में अनुभव लाते हैं. उन्होंने पांच फ्रेंचाइजी के लिए 95 मैच खेले हैं.'' शार्दुल ठाकुर ने 2018 और 2021 में चेन्नई फ्रेंचाइजी के साथ दो बार आईपीएल का खिताब जीता है. वह विशाखापत्तनम में लखनऊ टीम के साथ हैं. सोमवार को लखनऊ का मुकाबला यहीं पर दिल्ली कैपिटल्स से होगा.

Read More
{}{}