trendingNow12733050
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

MI vs LSG: रेयान-सूर्या के बाद बुमराह का 'इम्पैक्ट'... लगातार 5वां मैच जीती MI, लखनऊ को 54 रनों से पीटा

मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को वानखेड़े स्टेडियम में 54 रन से मात देकर सीजन की लगातार 5वीं जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम पॉइंट्स टेबल में 12 अंक लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

MI vs LSG: रेयान-सूर्या के बाद बुमराह का 'इम्पैक्ट'... लगातार 5वां मैच जीती MI, लखनऊ को 54 रनों से पीटा
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 27, 2025, 07:52 PM IST
Share

IPL 2025 45th Match, MI vs LSG Highlights: हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस बेहद ही खतरनाक फॉर्म में है. सीजन की खराब शुरुआत के बाद 5 बार की चैंपियन इस टीम ने धमाकेदार वापसी करते हुए लगातार 5वां मुकाबला अपने नाम कर लिया. आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में अपने घर पर खेलते हुए मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रन से करारी शिकस्त दी. मुंबई ने लखनऊ से पिछली हार का हिसाब चुकता किया और जीत से मुंबई पॉइंट्स टेबल में 12 अंक लेकर दूसरे नंबर पर पहुंच गई. मुंबई की इस जीत में रेयान रिकेल्टन, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी चमकी.

इस तिकड़ी ने मुंबई को दिलाई जीत

वानखेड़े स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (54) और रिकेल्टन (58) के तूफानी अर्धशतकों से 7 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का मजबूत स्कोर बोर्ड पर लगाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के खेल जसप्रीत बुमराह ने बिगाड़ दिया. ऋषभ पंत की टीम पारी की आखिरी गेंद पर 161 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. बुमराह ने 4 विकेट लेकर LSG की बैटिंग को तहस-नहस किया. लखनऊ की इस सीजन में यह 5वीं हार है, जबकि मुंबई ने छठी जीत दर्ज की.

सूर्या-रिकेल्टन की घातक बैटिंग

सूर्यकुमार यादव और रेयान रिकेल्टन ने जबरदस्त बैटिंग का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जमाए, जिसने मुंबई की इस जीत की नींव रखी. रिकेल्टन ने 58 रन की पारी खेली तो सूर्या ने सिर्फ 28 गेंदों में 54 रन ठोक दिए. रिकेल्टन के बल्ले से 6 चौके और 4 छक्के निकले. वहीं, सूर्या ने 4 चौके और इतने ही छक्के भी लगाए. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा नमन धीर और डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने भी तेज बैटिंग की और नाबाद रहते हुए क्रमशः 25 और 20 रन बनाए. रोहित शर्मा का बल्ला इस मुकाबले में नहीं चला, जो 12 रन ही बना सके. तिलक वर्मा 6 और हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर आउट हुए. मयंक यादव और आवेश खान ने दो-दो विकेट चटकाए.

बुमराह के 'इम्पैक्ट' से बिगड़ा लखनऊ का खेल

मुंबई इंडियंस से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी से पार नहीं पा सकी. बुमराह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने उतरे. इस खतरनाक बॉलिंग जोड़ी ने लखनऊ की बैटिंग को ध्वस्त करने का काम किया और मुंबई को यादगार जीत दिलाई. बुमराह ने चार तो बोल्ट ने तीन विकेट चटकाए. विल जैक्स ने निकोलस पूरन और ऋषभ पंत का विकेट लेकर इस जीत में बड़ा रोल अदा किया.

फिर फ्लॉप रहे ऋषभ पंत

60 रन पर दो विकेट गिरने के बाद बैटिंग के लिए आए लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुए. सीजन में लगातार खराब फॉर्म को लेकर सवालों के घेरे में खड़े पंत सिर्फ दो गेंदों में 2 रन बनाकर चलते बने. ऐडन मारक्रम (9), अब्दुल समद (2) का बल्ला भी नहीं चला. मिचेल मार्श (34), निकोलस पूरन (27), आयुष बडोनी (35) और डेविड मिलर (24) ने कोशिश जरूर की, लेकिन टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके. इस हार के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है.

Read More
{}{}