trendingNow12765257
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL Playoffs Chances: लखनऊ की हार के बाद कैसा है प्लेऑफ का समीकरण? सनराइजर्स ने पलट दिया गेम, टूटा गोयनका-पंत का सपना

IPL Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की जंग अपने चरम पर पहुंच गई है. लीग राउंड में अब कुछ ही मुकाबले बाकी हैं. 70 में से 61 मैच हो चुके हैं और अब तक तीनों टीमों प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स नॉकआउट में पहुंच चुकी है.

IPL Playoffs Chances: लखनऊ की हार के बाद कैसा है प्लेऑफ का समीकरण? सनराइजर्स ने पलट दिया गेम, टूटा गोयनका-पंत का सपना
Rohit Raj|Updated: May 20, 2025, 08:06 AM IST
Share

IPL Playoffs Scenario: आईपीएल 2025 में प्लेऑफ की जंग अपने चरम पर पहुंच गई है. लीग राउंड में अब कुछ ही मुकाबले बाकी हैं. 70 में से 61 मैच हो चुके हैं और अब तक तीनों टीमों प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है. गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स नॉकआउट में पहुंच चुकी है. एक स्थान बाकी है और इसके लिए अब 2 दावेदार रेस में हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार (19 मई) को मिली हार ने लखनऊ सुपर जाएंट्स का सपना तोड़ दिया.

पंत-गोयनका का टूटा सपना

लखनऊ की टीम लगातार दो सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई. 2022 में अपने पहले सीजन में लखनऊ की टीम एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से हार गई थी. उसके बाद 2023 में उसे एलिमिनेटर मैच में ही मुंबई इंडियंस ने परास्त कर दिया था. 2024 में टीम सातवें स्थान पर रही थी और अब 2025 में भी प्लेऑफ में नहीं जगह बनाने में नाकाम रही. शुरुआती तीन सीजन में केएल राहुल कप्तान थे. इस पर टीम के मालिक संजीव गोयनका की राहुल को रिलीज करके मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा. पंत टीम के कप्तान बने, लेकिन सफलता नहीं दिला पाए. उनके साथ-साथ टीम के मालिक संजीव गोयनका का भी ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया.

रेस से बाहर 5 टीमें

अब तक प्लेऑफ की रेस से पांच टीमें बाहर हो चुकी हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का पत्ता पहले ही साफ हो चुका है. तीन टीमों का स्थान पक्का हो चुका है. ऐसे में रेस में 1 स्थान के लिए 2 टीमें हैं. 

ये भी पढ़ें: LSG vs SRH: पहला हाफ, दूसरा हाफ और...प्लेऑफ से बाहर होने के बाद 27 करोड़ी खिलाड़ी ने बनाए अजब-गजब बहाने

दोनों टीमों के समीकरण

मुंबई इंडियंस

12 मैचों में 14 अंकों और +1.156 के मजबूत नेट रन रेट (एनआरआर) के साथ चौथे स्थान पर काबिज मुंबई इंडियंस की स्थिति अच्छी है. उनके शेष मुकाबले पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हैं. दोनों मैच जीतने पर टीम 18 अंकों तक पहुंच जाएगी. इससे प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा. इसके अलावा टीम को जगह टॉप-2 में भी बन सकती है.  हालांकि, एक हार टीम की राह मुश्किल कर सकती है. खासकर अगर यह हार दिल्ली से मिलती है तो मामला गंभीर हो जाएगा, क्योंकि दिल्ली के साथ ही मुंबई का प्लेऑफ के लिए सीधा मुकाबला है. इस स्थिति में उसे पंजाब को हराने के साथ-साथ अपने नेट रनरेट को भी मजबूत करना होगा. साथ ही दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले हैट्रिक और अब महारिकॉर्ड...खतरनाक बॉलर ने रचा इतिहास, मलिंगा को पीछे छोड़ मचा दिया तहलका

दिल्ली कैपिटल्स

डीसी 12 मैचों में 13 अंकों और +0.260 के एनआरआर के साथ पांचवें स्थान पर है. उसके आगामी मैच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैं.  दोनों में जीत हासिल करने पर टीम 17 अंकों तक पहुंच जाएगीग. इससे प्लेऑफ में उसकी स्थिति मजबूत हो जाएगी. हालांकि, किसी भी मैच में हार से उनका भाग्य अन्य परिणामों और एनआरआर पर निर्भर करेगा. मुंबई के खिलाफ हार से मामला बिगड़ सकता है. ऐसे में दिल्ली के लिए मुंबई के खिलाफ मैच सबसे अहम होगा. दोनों टीमों के बीच 21 मई को होने वाला मैच दिल्ली के लिए करो या मरो वाला होगा.

Read More
{}{}