trendingNow12777382
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025 Qualifier-1: 6 बल्लेबाज, 3 बॉलर और 2 ऑलराउंडर... इस खतरनाक Playing-11 के साथ फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी RCB!

आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज (29 मई) खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी. इस सीजन दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा. 

IPL 2025 Qualifier-1: 6 बल्लेबाज, 3 बॉलर और 2 ऑलराउंडर... इस खतरनाक Playing-11 के साथ फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी RCB!
Shivam Upadhyay|Updated: May 29, 2025, 05:47 AM IST
Share

RCB Probable Playing-11 vs PBKS, Qualifier-1, IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला क्वालिफायर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आज (29 मई) खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमों की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर लगी होंगी. इस सीजन दोनों टीमों का दो बार आमना-सामना हुआ और दोनों टीमों को एक दूसरे के खिलाफ एक मैच में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा. पूरे सीजन में शानदार लय में नजर आई आरसीबी की इस मुकाबले में क्या प्लेइंग-11 हो सकती है आइए जानते हैं...

हालिया भिड़ंत में RCB आगे

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल 35 मुकाबलों में 18 में PBKS को जीत मिली है, जबकि 17 में RCB को जीत हासिल हुई है. हालांकि, 2023 से अगर बात करें तो दोनों टीमों के बीच खेले गए कुल पांच मुकाबलों में चार में RCB को जीत हासिल हुई है.

RCB की सलामी जोड़ी के लिए खतरा बन सकते हैं अर्शदीप सिंह

मार्का यानसेन की अनुपस्थिति में अर्शदीप सिंह के ऊपर PBKS के गेंदबाजी आक्रमण का अतिरिक्त भार होगा. उन्होंने इस सीजन PBKS के लिए सर्वाधिक 18 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल 2025 में विराट कोहली और फिल सॉल्ट की जोड़ी ने RCB के लिए 11 पारियों में 6 अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत साथ में कुल 517 रन बनाए हैं. इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने साथ में 176 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. हालांकि, अर्शदीप इस आक्रामक जोड़ी पर लगाम लगा सकते हैं.

प्रभसिमरन और श्रेयस का तोड़ भुवनेश्वर के पास

भुवनेश्वर कुमार इस सीजन RCB के लिए तीसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. क्वालिफायर-1 में PBKS की बल्लेबाजी के मजबूत स्तंभ प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर को सस्ते में पवेलियन लौटाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ सकती है. भुवनेश्वर ने आईपीएल की 7 पारियों में तीन बार प्रभसिमरन को अपना शिकार बनाया है. हालांकि, प्रभसिमरन ने इस दौरान उनके खिलाफ 169 के स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाए हैं.

श्रेयस के खिलाफ भुवनेश्वर और भी हावी रहते हैं, भुवनेश्वर ने आईपीएल की 11 पारियों में तीन बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया है, जबकि श्रेयस उनके खिलाफ 90 के स्ट्राइक रेट से 45 रन ही बना पाए हैं. जॉश हेजलवुड अगर क्वालिफायर-1 खेलते हैं तो वह भी श्रेयस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं, क्योंकि उन्होंने आईपीएल की 5 पारियों में तीन बार श्रेयस को अपना शिकार बनाया है और इस दौरान श्रेयस उनके खिलाफ 47 के स्ट्राइक रेट से 9 रन ही बना पाए हैं.

जितेश, अग्रवाल और पाटीदार तीनों को चहल से है खतरा

कलाई की चोट के चलते युजवेंद्र चहल लीग के अंतिम चरण में PBKS के लिए उपलब्ध नहीं थे. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग ने उम्मीद जताई कि चहल जल्द ही उपलब्ध होंगे. अगर चहल क्वालिफायर 1 खेलते हैं तो RCB के मध्य क्रम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से RCB को जीत दिलाने वाले मयंक अग्रवाल और जितेश शर्मा दोनों के ही आंकड़े चहल के खिलाफ प्रभावशाली नहीं हैं. चहल ने अग्रवाल को आईपीएल की 9 पारियों में 6 बार आउट किया है, जबकि जितेश को चहल 7 पारियों में 3 बार अपना शिकार बना चुके हैं. चहल ने आरसीबी के नियमित कप्तान रजत पाटीदार को भी चार पारियों में दो बार आउट किया है.

इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है RCB 

आज के इस मुकाबले में RCB की टीम 6 बल्लेबाज, 3 गेंदबाज और 2 ऑलराउंडर के साथ मैदान में नजर आ सकती है. उनकी प्लेइंग-11 कुछ इस प्रकार हो सकती है -

फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जॉश हेजलवुड. सुयश शर्मा को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर ला सकते हैं.

पंजाब किंग्स की ये हो सकती है प्लेइंग-11

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, हरप्रीत बराड़, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह. युजवेंद्र चहल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में नजर आ सकते हैं.

Read More
{}{}