trendingNow12691562
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: 'सही फैसला था...', सनराइजर्स से हार के बाद रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का चौंकाने वाला बयान

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स को रविवार (23 मार्)च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में रियान पराग ने कप्तानी की. वह संजू सैमसन के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण तीन मैचों के लिए राजस्थान के कप्तान बनाए गए हैं.

IPL 2025: 'सही फैसला था...', सनराइजर्स से हार के बाद रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का चौंकाने वाला बयान
Rohit Raj|Updated: Mar 23, 2025, 08:39 PM IST
Share

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: राजस्थान रॉयल्स को रविवार (23 मार्च) को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में रियान पराग ने कप्तानी की. वह संजू सैमसन के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण तीन मैचों के लिए राजस्थान के कप्तान बनाए गए हैं. सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सिर्फ बैटिंग कर रहे हैं. पराग की टीम ने 286/6 रन लुटाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. ईशान किशन ने 45 गेंदों में शतक बनाया.

अपने फैसले को बताया सही

286 रन लुटाने के बावजूद 23 वर्षीय पराग ने जवाब दिया कि पहले गेंदबाजी करने का सही फैसला था. हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि उनकी गेंदबाजी इकाई बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी. मैच के बाद पराग ने कहा, "मुश्किल, जैसा कि मैंने उम्मीद की थी. सनराइजर्स को श्रेय, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. हम बैठकर इस बारे में बात करेंगे कि हम बेहतर कैसे कर सकते हैं. मुझे लगता है कि सामूहिक रूप से हमने गेंदबाजी करने का फैसला लिया. यह सही फैसला था. हम गेंद के साथ न तो यहां थे और न ही वहां, बेहतर कर सकते थे.''

ये भी पढ़ें: गरीबी में आटा गीला...मोहम्मद रिजवान ने खेल-खेल में कर दिया कांड, नसीम शाह को उठाना पड़ा नुकसान

गेंदबाजों पर निशाना

रियान ने आगे कहा, ''हम टॉस पर उन्हें थोड़ा कम स्कोर पर रोक सकते थे. मैंने 200 के आसपास कुछ कहा था. 220-240 रनों का पीछा करने के लिए एक अच्छा स्कोर होता.'' हालांकि, रॉयल्स के लिए यह एकतरफा दबदबा नहीं था. संजू सैमसन ने 37 गेंदों में 66 रन बनाकर सीजन की शानदार शुरुआत की. ध्रुव जुरेल ने 35 गेंद पर 70 रन बनाए. अंत में शिमरॉन हेटमायर (23 गेंदों में 42 रन) और शुभम दुबे (11 गेंदों में 34 रन) की जोड़ी ने रॉयल्स को 242/6 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन टीम 44 रन से पीछे रह गई.

ये भी पढ़ें: 4 ओवर में 76 रन...जिस पर राजस्थान ने पानी की तरह बहाए पैसे, वह पहले ही मैच में हो गया फुस्स

बल्लेबाजी की तारीफ

पराग ने बल्लेबाजों की तारीफ की और कहा, ''कुछ बल्लेबाज वास्तव में शानदार दिखे. संजू भैया (सैमसन), शुभम, हेट्टी (शिमरॉन हेटमायर. गेंद के साथ तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की. जीत या हार, हम सीख लेते हैं और परिणाम को भूल जाते हैं.'' राजस्थान रॉयल्स का अगला मुकाबला 26 मार्च (बुधवार) को गुवाहाटी में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होगा.

Read More
{}{}