trendingNow12740727
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025 RCB vs CSK: जो कभी नहीं हुआ वो अब होगा? चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इतिहास रचने के करीब आरसीबी

Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में टॉप फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. दो विपरीत परिस्थितियों वाली टीमें आज आमने-सामने होंगी.

IPL 2025 RCB vs CSK: जो कभी नहीं हुआ वो अब होगा? चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इतिहास रचने के करीब आरसीबी
Rohit Raj|Updated: May 03, 2025, 01:22 PM IST
Share

IPL 2025 Royal Challengers Bengaluru vs Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में टॉप फॉर्म में चल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना संघर्ष कर रही चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. दो विपरीत परिस्थितियों वाली टीमें आज आमने-सामने होंगी. आमतौर पर आरसीबी और सीएसके मुकाबले काफी चर्चित रहते हैं, लेकिन इस पर परिस्थितियां अलग हैं. भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली एक बार फिर एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे.

टॉप फॉर्म में आरसीबी

इस सीजन में आरसीबी सबसे मजबूत टीमों में से एक रही है, वहीं सीएसके अपने चिर-परिचित अंदाज से बिल्कुल अलग दिखी है और पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. आरसीबी ने इस सीजन में 10 मैचों में सात जीत दर्ज की हैं. टीम ने इस सीजन में अपने घरेलू मैदान पर भी जीत का स्वाद चखा है और जब वे सुपर किंग्स की मेजबानी करेंगे तो उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. दूसरी ओर, सीएसके अगले सीजन की तैयारी के लिए इस मैच से कुछ सकारात्मक चीजें हासिल करने की उम्मीद करेगी. टीम 10 मैचों में सिर्फ दो जीत के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. गौरतलब है कि आरसीबी आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर है जो पहले कभी नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: IPL में कितना कमाती हैं चीयरलीडर्स? कमाई सुनकर उड़ जाएंगे होश, इस टीम से मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी

इतिहास रचने के करीब आरसीबी

आरसीबी ने आईपीएल के किसी भी सीजन के लीग राउंड में चेन्नई को दो बार नहीं हराया है और इस मैच में उनके पास ऐसा करने का सुनहरा मौका है. टीम इस बार इतिहास रचने के करीब है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम ने इस सीजन की शुरुआत में चेपॉक में 2008 के बाद पहली बार सुपरकिंग्स को हराया था. अगर आरसीबी आज घरेलू मैदान पर सीएसके को हरा देती है, तो यह पहला मौका होगा जब टीम ने आईपीएल के एक सीजन में लीग चरण में सुपर किंग्स को दो बार हराया होगा. अगर टीम ऐसा करने में सफल होती है तो उसके 11 मैचों में 16 अंक हो जाएंगे और उसका प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स से इन 5 खिलाड़ियों की छुट्टी तय! IPL 2025 में CSK की कटा दी नाक

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर आरसीबी और सीएसके के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो पलड़ा धोनी की टीम का भारी है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए 34 मैचों में सीएसके ने 21 बार जीत हासिल की है, जबकि आरसीबी सिर्फ 12 मैच जीत पाई है. हालांकि इस बार फॉर्म चेन्नई के साथ नहीं है, लेकिन क्रिकेट में कभी भी कुछ हो सकता है.

ये भी पढ़ें: एक सीजन में निकला SRH के इस स्टार का 'दम', काव्या मारन को लगा 6 करोड़ का चूना, पिता RCB फैन

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवर्टन, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, फिलिप साल्ट, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.

Read More
{}{}