trendingNow12733840
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RR Playoffs Chances: नामुमकिन को मुमकिन कर देगी राजस्थान की टीम! 7 हार के बावजूद मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, करना होगा ये चमत्कार

Rajasthan Royals Playoffs Chances: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा.

RR Playoffs Chances: नामुमकिन को मुमकिन कर देगी राजस्थान की टीम! 7 हार के बावजूद मिलेगा प्लेऑफ का टिकट, करना होगा ये चमत्कार
Rohit Raj|Updated: Apr 28, 2025, 02:31 PM IST
Share

IPL 2025 Rajasthan Royals Playoffs Chances: राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2025 के 47वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानपुर स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान के लिए यह मैच करो या मरो वाला है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा. इतना ही नहीं, राजस्थान को अगले सारे मैचों में जीत हासिल करनी होगी. उसे पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद टीम की हालत और ज्यादा खराब हो गई. अब अंतिम-4 में पहुंचने के लिए उसे नामुमकिन काम को मुमकिन कर दिखाना होगा.

नौवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स

इस सीजन में आरसीबी के खिलाफ राजस्थान को दूसरी हार मिली थी. टीम लगातार पांच मैच हार चुकी है और नौ मैचों में कुल सात हार के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है. पांच मैचों की यह हार का सिलसिला 2009-10 के सीजन के बाद रॉयल्स के लिए सबसे लंबा है. वह अंक तालिका में नौवें स्थान पर है. उसने 9 में से 2 मैच ही जीते हैं. टीम को 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. उसके 4 अंक हैं.

5 जीत के बावजूद प्लेऑफ में स्थान पक्का नहीं

राजस्थान की टीम गणितीय रूप से वे अभी भी दौड़ में बनी हुई है, लेकिन लीग में राजस्थान की उम्मीद की किरण किसी भी पल बुझ सकती है. केवल पांच मैच शेष रहने के साथ आरआर को अपनी धुंधली उम्मीदों को जीवित रखने के लिए सभी मैच जीतने होंगे, जो कि काफी मुश्कि है. राजस्थान यहां से अधिकतम 14 अंक ही हासिल कर सकती है. हालांकि, इस बार प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए यह पर्याप्त नहीं होने की संभावना है, क्योंकि कम से कम छह टीमें उस आंकड़े को पार करने की दौड़ में हैं.

ये भी पढ़ें: CSK के लिए सिरदर्द बनी 18 करोड़ी प्लेयर की बड़ी कमजोरी, धोनी की टीम का हो रहा बंटाधार

राजस्थान के आईपीएल 2025 शेष मैच

28 अप्रैल: राजस्थान बनाम गुजरात टाइंटस, जयपुर
1 मई: राजस्थान बनाम मुंबई इंडियंस, जयपुर
4 मई: कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान, कोलकाता
12 मई: राजस्थान बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स , जयपुर
16 मई: राजस्थान बनाम पंजाब किंग्स, जयपुर

ये भी पढ़ें: IPL पर बोझ बना ये 'फ्रॉड' खिलाड़ी! 4 करोड़ के बिग शो का फ्लॉप शो, प्रीति जिंटा को फिर से लगा दिया चूना

फैंस को अभी भी टीम से उम्मीदें

राजस्थान रॉयल्स के लिए प्लेऑफ का टिकट हासिल करना अब एक चमत्कार से कम नहीं होगा. उन्हें न केवल अपने सभी शेष पांच मैच जीतने होंगे, बल्कि उन्हें यह भी उम्मीद करनी होगी कि अन्य टीमें भी कुछ अप्रत्याशित हार का सामना करें ताकि नेट रन रेट के आधार पर उनके पास क्वालीफाई करने का मौका बन सके. यह निश्चित रूप से एक कठिन चढ़ाई है, लेकिन क्रिकेट में कुछ भी संभव है.

ये भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी...कौन बनेगा नंबर-1? टूटने वाला है कपिल देव और इशांत शर्मा का धांसू रिकॉर्ड

राजस्थान रॉयल्स की टीम

यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, तुषार देशपांडे, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह चरक, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, कुणाल सिंह राठौड़, महीश तीक्ष्णा, क्वेना मफाका, अशोक शर्मा.

Read More
{}{}