trendingNow12708123
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: श्रेयस अय्यर पर फूटा दिग्गज क्रिकेटर का गुस्सा, पंजाब किंग्स की हार के बाद जमकर लताड़ा

Punjab Kings vs Rajasthan Royals: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में पहली हार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली. टीम अपने घरेलू मैदान महाराजा यादविंद्र सिंह पीसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, मुल्लानपुर में इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरी.

IPL 2025: श्रेयस अय्यर पर फूटा दिग्गज क्रिकेटर का गुस्सा, पंजाब किंग्स की हार के बाद जमकर लताड़ा
Rohit Raj|Updated: Apr 06, 2025, 10:04 PM IST
Share

Punjab Kings vs Rajasthan Royals: पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 में पहली हार राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली. टीम अपने घरेलू मैदान महाराजा यादविंद्र सिंह पीसीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, मुल्लानपुर में इस सीजन का अपना पहला मैच खेलने उतरी. इसमें उसे हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला और वह 10 रन बनाकर आउट हो गए. उनके आउट होने के तरीके से पूर्व भारतीय क्रिकेट संजय मांजरेकर खुश नहीं दिखे और उन्होंने पंजाब के कप्तान की जमकर क्लास लगाई. 

बेहतरीन फॉर्म में थे अय्यर

मांजरेकर ने कहा कि अय्यर जिस तरह से आउट हुए, वह ड्रेसिंग रूम में गलत संदेश देता है. राजस्थान रॉयल्स के 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रेयस अय्यर ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन वह गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए. इस साल आईपीएल में अय्यर शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नाबाद 97 रन बनाए थे, फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी 52 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'धोनी से नहीं हो पा रहा, इज्जत गंवा रहे...', फिर फेल हुए माही तो जिगरी यार ने सुनाई खरी-खोटी

मांजरेकर ने क्या कहा?

मांजरेकर ने कहा, ''श्रेयस अय्यर का इस तरह आउट होना देखना मेरे लिए बहुत मुश्किल था. वह शॉट बहुत खराब था. बात सिर्फ आउट होने की नहीं है, बल्कि जब कोई कप्तान इस तरह आउट होता है, तो बाकी खिलाड़ियों को अच्छा महसूस नहीं होता. उस विकेट का असर सिर्फ एक बल्लेबाज के आउट होने से कहीं ज्यादा था.''

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा से कैसा है विराट का रिश्ता? आईपीएल के बीच कोहली ने किए चौंकाने वाले खुलासे

मांजरेकर ने की राजस्थान रॉयल्स की तारीफ

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की शानदार पारियों की मदद से 205/4 का स्कोर खड़ा किया. यह इस मैदान पर पहला 200 से अधिक का स्कोर था. 206 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन ही बना सकी. मांजरेकर ने कहा, ''राजस्थान रॉयल्स की टीम अब अच्छी दिखने लगी है. यशस्वी जायसवाल रन बना रहे हैं और गेंदबाजी में भी अच्छा संतुलन है. जोफ्रा आर्चर नई गेंद के अच्छे गेंदबाज हैं, संदीप शर्मा आखिरी ओवरों में माहिर हैं और महेश तीक्ष्णा बीच के ओवरों में चमकने लगे हैं.''

Read More
{}{}