trendingNow12716365
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Video: शक के घेरे में आया हार्दिक पांड्या का बल्ला? लाइव मैच में अंपायर ने शुरू कर दी जांच, फैंस रह गए हैरान

IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला शक के घेरे में आ गया. लाइव मैच के दौरान बीच मैदान पर अंपायर ने हार्दिक पांड्या के बल्ले की जांच शुरू कर दी.

Video: शक के घेरे में आया हार्दिक पांड्या का बल्ला? लाइव मैच में अंपायर ने शुरू कर दी जांच, फैंस रह गए हैरान
Tarun Verma |Updated: Apr 14, 2025, 10:16 AM IST
Share

IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) ने रविवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बल्ला शक के घेरे में आ गया. लाइव मैच के दौरान बीच मैदान पर अंपायर ने हार्दिक पांड्या के बल्ले की जांच शुरू कर दी, जिसे देख दर्शक भी हैरान रह गए. बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस (MI) की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 205 रन ठोक दिए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम 19 ओवर में 193 रन पर ढेर हो गई.

अंपायर ने चेक किया हार्दिक पांड्या का बल्ला

मुंबई इंडियंस (MI) की पारी के दौरान 14वें ओवर में सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे, लेकिन अचानक मैदानी अंपायर के एक कदम ने हर किसी को चकित कर दिया. ऑन फील्ड अंपायर ने बल्ले का साइज नापते का एक टूल निकाला और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पांड्या के बैट की जांच शुरू कर दी. अंपायर ने यह जांच इसलिए की कि कहीं हार्दिक पांड्या का बल्ला जरूरत से ज्यादा मोटा तो नहीं है.

IPL में बल्ले के साइज को लेकर सख्त नियम

बता दें कि BCCI ने IPL में बल्लों के आकार की सीमा तय कर रखी है, जिसके अनुसार एक बैट की चौड़ाई 4.25 इंच या 10.8 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए. IPL के नियमों के मुताबिक बल्ले का ब्लेड निम्नलिखित आयामों से अधिक नहीं होना चाहिए: चौड़ाई - 4.25 इंच / 10.8 सेमी, गहराई - 2.64 इंच /6.7 सेमी, किनारा- 1.56 इंच /4.0 सेमी. इसके अलावा, यह बैट गेज (बल्ले का साइज नापते का एक टूल) से भी गुजरने में सक्षम होना चाहिए.

क्यों हो रही है बल्ले की जांच?

IPL 2025 में जहां कई हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल रहे हैं, ऐसे में मैदानी अंपायर मैच के दौरान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि बल्लेबाजों को कोई अनुचित और अवैध लाभ न मिले. इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान फिल साल्ट और शिमरॉन हेटमायर के बल्ले की भी जांच की गई थी. बता दें कि IPL 2025 में टीमें अक्सर 200 रन के आंकड़े को आसानी से पार कर रही हैं. हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL के इतिहास का दूसरा सबसे सफल रन चेज किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के 245 रनों के विशाल स्कोर को केवल 18.3 ओवर में पार कर लिया.

Read More
{}{}