trendingNow12763824
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, IPL में 11 साल बाद हुआ ऐसा कमाल

IPL 2025: श्रेयस अय्यर के कप्तान बनते ही पंजाब किंग्स की किस्मत बदल गई है. पंजाब किंग्स की टीम ने 11 साल बाद IPL में प्लेऑफ में जगह बनाई है. पंजाब किंग्स ने रविवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास, IPL में 11 साल बाद हुआ ऐसा कमाल
Tarun Verma |Updated: May 19, 2025, 06:46 AM IST
Share

IPL 2025: श्रेयस अय्यर के कप्तान बनते ही पंजाब किंग्स की किस्मत बदल गई है. पंजाब किंग्स की टीम ने 11 साल बाद IPL में प्लेऑफ में जगह बनाई है. पंजाब किंग्स ने रविवार को खेले गए IPL मैच में राजस्थान रॉयल्स को 10 रन से हरा दिया. पंजाब किंग्स ने 17 अंकों के साथ IPL 2025 के प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है. IPL के इतिहास में पंजाब किंग्स की टीम अभी तक सिर्फ 3 बार ही IPL के प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है.

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने रचा इतिहास

पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) की टीम ने सबसे पहले IPL 2008 में युवराज सिंह की कप्तानी में प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) को इसके बाद IPL 2014 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जॉर्ज बेली ने अपनी कप्तानी में प्लेऑफ तक पहुंचाया था. 11 साल तक तरसने के बाद अब जाकर पंजाब किंग्स को IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने प्लेऑफ तक पहुंचाया है. पंजाब किंग्स की टीम मजबूत है और वह IPL 2025 का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

श्रेयस अय्यर के नाम अद्भुत रिकॉर्ड

श्रेयस अय्यर के नाम IPL में एक अद्भुत रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. श्रेयस अय्यर ने बतौर कप्तान तीन अलग-अलग टीमों को IPL के प्लेऑफ में पहुंचने का कमाल किया है. श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को IPL 2019 और IPL 2020 के प्लेऑफ में जगह दिलाई थी. IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम उपविजेता रही थी. श्रेयस अय्यर ने इसके बाद अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को IPL 2024 के प्लेऑफ में जगह दिलाई और इस टीम ने 10 साल बाद ट्रॉफी जीती थी. श्रेयस अय्यर ने IPL 2025 में भी अपनी कप्तानी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंचाया है.

श्रेयस अय्यर दिग्गजों की लिस्ट में शामिल

श्रेयस अय्यर तीन अलग-अलग IPL टीमों की कप्तानी करने वाले केवल पांचवें क्रिकेटर हैं. इस लिस्ट में स्टीव स्मिथ (राजस्थान रॉयल्स, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स), कुमार संगकारा (पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद, सनराइजर्स हैदराबाद), महेला जयवर्धने (पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल, दिल्ली कैपिटल्स) और अजिंक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स) के नाम शामिल हैं. इनमें से केवल श्रेयस अय्यर और कुमार संगकारा ने ही तीन अलग-अलग IPL टीमों के लिए फुल टाइम कप्तान का रोल निभाया है.

Read More
{}{}