IPL 2025 Top-2 Race Teams Equation: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत के साथ आईपीएल 2025 सीजन खत्म किया. हालांकि, यह जीत उन्हें आखिरी पायदान से हटा नहीं सकी. चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस पर 83 रन से बड़ी जीत के बाद भी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रहकर सीजन से विदाई ली. हालांकि, चेन्नई की इस जीत ने टॉप-2 की रेस रोमांचक कर दी है. प्लेऑफ में पहुंची सभी चारों टीमें अभी भी टॉप-2 में फिनिश करने की दावेदार हैं. मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस.. कोई भी टीम टॉप-2 में फिनिश कर सकती है. आइए हम चारों टीमों का टॉप-2 में पहुंचने का समीकरण जानते हैं...
चेन्नई की गुजरात पर जीत के बाद पॉइंट्स टेबल
चेन्नई ने गुजरात को सीजन के 67वें मुकाबले में हरा दिया. इसके बाद पॉइंट्स टेबल की नंबर-1 टीम गुजरात टाइटंस हैं, जिसने अपने सभी 14 लीग मुकाबले खेल लिए हैं और उसके 18 अंक हैं. दूसरे स्थान पर पंजाब किंग्स है, जिसके 13 मैचों के बाद 17 अंक हैं. इतने ही अंक लेकर तीसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है, जिसके भी 13 मैच हो चुके हैं. चौथा स्थान मुंबई इंडियंस ने हासिल किया हुआ है, जिसके 13 मुकाबलों में 16 अंक हैं.
चारों टीमों का टॉप-2 में फिनिश करने का समीकरण.
गुजरात टाइटंस: गुजरात टाइटंस ने अपने सभी 14 लीग मैच खेल लिए हैं और 18 अंकों के साथ वर्तमान में टॉप पर है. हालांकि, CSK से मिली बड़ी हार ने तगड़ा झटका दिया है. उनका नेट रनरेट (+0.309) कम हो गया है. टॉप-2 में रहने के लिए गुजरात अब अन्य टीमों के परिणामों पर पूरी तरह निर्भर है. उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस (MI) में से कम से कम दो टीमें अपने बचे मैच हार जाएं या ऐसे जीतें कि उनके रनरेट गुजरात से कम रहे.
पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स के पास भी टॉप-2 में जगह पक्की करने का मौका है. अगर पंजाब अपने आखिरी मैच में मुंबई को हरा देती है, तो उनके 19 अंक हो जाएंगे, जिससे उसका टॉप-2 में रहना लगभग कन्फर्म हो जाएगा. हालांकि, उसे आरसीबी की हार की दुआ करनी होगी, जिसके अभी पंजाब के बराबर ही अंक हैं. लेकिन अगर पंजाब को मुंबई से हार मिली तो उसके 17 अंक रहेंगे और वे टॉप-2 की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: RCB की स्थिति पंजाब जैसी ही है. अगर RCB अपने आखिरी मैच में लखनऊ को हरा देती है, तो उनके 19 अंक हो जाएंगे. जिससे उसका टॉप-2 में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा, लेकिन उसे पंजाब को बचे मैच में हार मिलने की दुआ करनी होगी. दूसरा ये कि अगर RCB लखनऊ से हार जाती है, तो उनके 17 अंक रहेंगे और वे टॉप-2 की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.
मुंबई इंडियंस: MI के पास टॉप-2 में पहुंचने का सबसे सीधा रास्ता है, जो उनके मजबूत रनरेट के कारण संभव है. अगर मुंबई अपने आखिरी मैच में पंजाब किंग्स को हरा देती है, तो उनके 18 अंक हो जाएंगे. MI का रनरेट (+1.239) इन चारों टीमों में सबसे बेहतरीन है.अगर MI जीत जाती है और उनके 18 अंक हो जाते हैं, तो वे रनरेट के आधार पर गुजरात (18 अंक, +0.309) को आसानी से पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ जाएंगे. ऐसे में मुंबई को बस अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना है. अगर ऐसा हुआ तो वे सीधे टॉप-2 में जगह बना लेंगे. लेकिन अगर MI हार जाती है तो उनके 16 अंक रहेंगे और वे टॉप-2 की दौड़ से बाहर हो जाएंगे.