KKR vs RCB IPL 2025 1st Match Playing XI: आईपीएल 2025 की शुरुआत शनिवार (22 मार्च) को कोलकाता में हुई. ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीमें आमने-सामने हुईं. आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का सामना किया. केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है.
आरसीबी की प्लेइंग-11 में ये बॉलर
आरसीबी ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग-11 में तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के साथ दो युवा भारतीय बॉलर्स को रखा. उसने 24 साल के रसिख डार सलाम के साथ 27 वर्षीय यश दयाल को चुना. स्पिन गेंदबाजी में सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या है. आरसीबी ने पहले मैच की प्लेइंग-11 में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को नहीं चुनकर सबको हैरान कर दिया.
ये भी पढ़ें: किंग खान का जलवा, श्रेया के सुर और दिशा पटानी की कातिलाना अदाएं...IPL ओपनिंग सेरेमनी को देखती रह गई दुनिया
क्यों नहीं खेल रहे भुवनेश्वर?
भुवनेश्वर को आरसीबी ने नवंबर 2024 में मेगा ऑक्शन के दौरान 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह टीम के मुख्य भारतीय तेज गेंदबाज हैं. इसके बावजूद उनका सेलेक्शन प्लेइंग-11 में नहीं हुआ. सोशल मीडिया पर आरसीबी के फैंस ने इसे लेकर कई सवाल उठाए हैं. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, भुवनेश्वर को हल्की चोट हैं और वह इस कारण मैच में नहीं खेल रहे हैं. हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: 14 चौके, 11 छक्के...खूंखार प्लेयर ने मचाई तबाही, 162 रन बनाकर तोड़ा 8 साल पुराना रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार का करियर
भुवनेश्वर अब तक आईपीएल में आरसीबी, पुणे वॉरियर्स इंडिया और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. आरसीबी में उन्होंने वापसी की है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 176 मैच खेले हैं और 181 विकेट अपने नाम किए हैं. भुवनेश्वर ने दो बार पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं. उनका इकोनॉमी रेट 7.56 रहा है. भुवनेश्वर ने अपना पहला मैच 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था. वह एक बार फिर से आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने के लिए उतरेंगे.