trendingNow12685490
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL में एंट्री और बन गए चैंपियन...राजस्थान को हराकर ट्रॉफी जीता था गुजरात, हार्दिक-नेहरा की सुपरहिट जोड़ी

IPL 2022 Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Final: 29 मई 2022 को गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने डेब्यू सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. टूर्नामेंट की गवर्निंग काउंसिल द्वारा अगस्त 2021 में नए टीमों को आमंत्रित करने के बाद गुजरात उन दो टीमों में से एक थी जो आईपीएल में शामिल हुई.

IPL में एंट्री और बन गए चैंपियन...राजस्थान को हराकर ट्रॉफी जीता था गुजरात, हार्दिक-नेहरा की सुपरहिट जोड़ी
Rohit Raj|Updated: Mar 18, 2025, 11:13 PM IST
Share

IPL 2022 Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Final: 29 मई 2022 को गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने डेब्यू सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था. टूर्नामेंट की गवर्निंग काउंसिल द्वारा अगस्त 2021 में नए टीमों को आमंत्रित करने के बाद गुजरात उन दो टीमों में से एक थी जो आईपीएल में शामिल हुई. दूसरी टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स की थी. गुजरात ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान और आशीष नेहरा को कोच बनाया. इसके बाद जो हुआ वह इतिहास है.

प्लेऑफ में गुजरात ने राजस्थान को 2 बार हराया

गुजरात ने अपने पहले आईपीएल सीजन में क्वालीफायर 1 और फिर फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराने से पहले पूरे टूर्नामेंट में दबदबा बनाया.  गुजरात टाइटंस 14 मैचों में 10 जीत के साथ ग्रुप स्टेज में सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में उभरी. उसने फाइनल में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर 1 राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया. इसके बाद दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया.

ये भी पढ़ें: IPL में खेलने को तरस रहे पाकिस्तानी, अब तक 11 का ही सपना हुआ पूरा, देख लें नाम और रिकॉर्ड

राजस्थान ने फाइनल में जीता था टॉस

आईपीएल 2022 का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. अंतिम मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर खिताब जीत लिया. मैच की शुरुआत राजस्थान के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले के साथ हुई. संजू सैमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने 4 ओवरों में 31 रन की साझेदारी की.यश दयाल ने यशस्वी जायसवाल (22) को आउट करके सनसनी मचा दी. यहां से राजस्थान के विकेट लगातार गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

 

 

हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

हार्दिक ने खुद जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरॉन हेटयमार जैसे खूंखार बल्लेबाजों को आउट किया. राजस्थान ने 20 ओवरों में 9 विकेट पर 130 रन बनाए.  जोस बटलर 35 गेंदों में 39 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को भी शुरुआती झटके लगे. प्रसिद्ध कृष्णा ने ऋद्धिमान साहा (5) और ट्रेंट बोल्ट ने मैथ्यू वेड (8) को आउट करके गुजरात को दोहरा झटका दिया. यहां से शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने टीम को संभाल लिया. दोनों ने स्कोर 23 रन से 86 रन तक पहुंचा दिया. हार्दिक 30 गेंद पर 34 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने. उनके बाद गिल और डेविड मिलर ने मिलकर मैच को समाप्त कर दिया. गिल 45 और मिलर 32 रन बनाकर नाबाद रहे.

ये भी पढ़ें: IPL Captains Salary: 27 करोड़ का कप्तान...आईपीएल में किस कैप्टन की कितनी सैलरी? यहां देख लें पूरी लिस्ट

कप्तान और कोच की जोड़ी सुपरहिट

हार्दिक पांड्या को उनके 34 रनों के योगदान और तीन विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जोस बटलर ने 17 मैचों में 863 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता. गुजरात टाइटंस की इस जीत ने आईपीएल इतिहास में एक नया अध्याय लिखा. एक नई टीम का पहले ही सीजन में चैंपियन बनना एक असाधारण उपलब्धि थी.हार्दिक पांड्या और आशीष नेहरा की कप्तान-कोच की जोड़ी ने टीम को बेहतरीन तरीके से लीड किया और टीम के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

Read More
{}{}