trendingNow12833958
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL Ticket Scam: आईपीएल में सामने आया बड़ा 'स्कैंडल', सनराइजर्स से जुड़ा है मामला, हैदराबाद क्रिकेट चीफ की गिरफ्तारी

IPL Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ा हुआ है. बुधवार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने आईपीएल 2025 सीजन से संबंधित एक कथित टिकट घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है.

IPL Ticket Scam: आईपीएल में सामने आया बड़ा 'स्कैंडल', सनराइजर्स से जुड़ा है मामला, हैदराबाद क्रिकेट चीफ की गिरफ्तारी
Rohit Raj|Updated: Jul 10, 2025, 12:52 PM IST
Share

IPL Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर एक बड़ा विवाद सामने आया है. यह मामला सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ा हुआ है. बुधवार को अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने आईपीएल 2025 सीजन से संबंधित एक कथित टिकट घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है. हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) के अध्यक्ष ए. जेगन मोहन राव को सीआईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद हैदराबाद क्रिकेट में अफरातफरी मच गई है.

इन अधिकारियों को भी किया गया गिरफ्तार

ए. जगन मोहन राव को एचसीए के चार अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गिरफ्तार किया गया. इनमें कोषाध्यक्ष सी. श्रीनिवास राव, सीईओ सुनील कांटे, महासचिव राजेंद्र यादव  और उनकी पत्नी जी. कविता भी शामिल हैं. इन सभी को तेलंगाना सीआईडी ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. ये गिरफ्तारियां कंप्लीटमेंट्री मैच टिकटों के वितरण को लेकर जालसाजी, वित्तीय गबन और जबरन वसूली के आरोपों के बाद हुई हैं.

क्या है पूरा मामला?

यह मामला तेलंगाना क्रिकेट एसोसिएशन (टीसीए) के महासचिव धर्म गुरुवा रेड्डी द्वारा 9 जून को दर्ज कराई गई शिकायत के बाद शुरू हुआ. इस शिकायत के आधार पर सीआईडी ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया. इसमें 465 (जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 471 (जाली दस्तावेजों को असली के रूप में उपयोग करना), 403 (बेईमानी से संपत्ति का गबन), 409 (लोक सेवक द्वारा आपराधिक विश्वास भंग), और 420 (धोखाधड़ी), धारा 34 (सामान्य इरादे को आगे बढ़ाने में कई व्यक्तियों द्वारा किए गए कार्य) हैं. आरोप है कि ए. जगन मोहन राव ने एचसीए चुनावों में लड़ने के लिए एक जाली दस्तावेज प्रस्तुत किया था.

 

 

ये भी पढ़ें: लॉर्ड्स में 3 जीत के 3 हीरो...एक अभी भी टीम इंडिया में शामिल, इन दिग्गज कप्तानों ने लहराया तिरंगा

SRH पर दबाव बनाने का आरोप

एचसीए द्वारा आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर निर्धारित से अधिक मानार्थ टिकटों की मांग करने के प्रयासों के संबंध में और भी आरोप सामने आए हैं. SRH, एचसीए और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के बीच एक त्रिपक्षीय समझौते के अनुसार, एचसीए 3900 कंप्लीमेंट्री टिकटों का हकदार है. यह स्टेडियम की क्षमता के 10% के बराबर है. हालांकि, एचसीए अधिकारियों ने कथित तौर पर अतिरिक्त 10% की मांग की, जिसे SRH ने मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर साथ-साथ...लीक हो गई फोटो, फैंस के उड़ गए होश!

इस मैच में हुआ था बवाल

फ्रेंचाइजी ने यह भी आरोप लगाया कि राव ने 27 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ SRH के मैच से ठीक कुछ घंटे पहले एक कॉर्पोरेट बॉक्स को बंद कर दिया था, जिसमें 20 अतिरिक्त कंप्लीमेंट्री टिकटों की मांग की गई थी. SRH ने दावा किया कि इस कार्रवाई ने एचसीए और बीसीसीआई के साथ त्रिपक्षीय समझौते का उल्लंघन किया.

Read More
{}{}