IPL Final 2025: आईपीएल 2025 फाइनल का मंच सज चुका है. इंतजार है तो बस भिड़ंत का, जोकि अब से कुछ घंटों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु या पंजाब किंग्स के बीच होने वाली है. इस बार आईपीएल को नया चैंपियन मिलने वाला है. पंजाब और आरसीबी दोनों ही अब तक खिताब नहीं जीत सकी हैं. इस फाइनल को लेकर एक तरफ फैंस में काफी उत्साह है तो वहीं पॉलिटिकल लीडर्स में भी इसका क्रेज देखने को मिल रहा है. कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने आरसीबी से ट्रॉफी जीतने की अपील की. उन्होंने आरसीबी की जर्सी पहन टीम को चियर करते हुए एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है.
IPL को मिलेगा नया चैंपियन
आईपीएल को इस सीजन नया चैंपियन मिलने वाला है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को रौंदकर सीधे फाइनल में एंट्री मारी. आरसीबी 2016 के बाद पहला फाइनल खेलेगी. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को दूसरे क्वालीफायर में शिकस्त दी और 11 साल बाद फाइनल में जगह बनाई. दोनों ही टीमों को अपनी पहली ट्रॉफी की तलाश है. आज एक का सपना तो पूरा होने जा रहा है.
डीके शिवकुमार का पोस्ट
कांग्रेस नेता और कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने 'एक्स' पर लिखा, 'ई साला कप नामदे! 18 साल की हिम्मत. हर प्रार्थना, हर खुशी, हर दिल टूटना - यह सब आज तक ले जाता है. यह एक मैच से कहीं बढ़कर है. हमारा पल. हमारा कप. RCB को शुभकामनाएं - कर्नाटक आपके साथ है!.'
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) June 3, 2025
मीडिया से बात करते हुए शिवकुमार ने आरसीबी के फाइनल में पहुंचने की खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं खुश हूं. बेंगलुरु के लड़के (आरसीबी) अहमदाबाद में जीतेंगे. बहुत लंबे समय के बाद वे फाइनल में पहुंचे हैं.' उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार और राज्य के लोग आरसीबी के आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, 'कर्नाटक सरकार और कर्नाटक के लोग उनकी जीत का इंतजार कर रहे हैं. कर्नाटक से बहुत सारे लोग अहमदाबाद में मैच देखने जा रहे हैं. आइए उम्मीद करें और प्रार्थना करें कि वे जीतें और वापस आएं...'
इन्होंना भी RCB को किया सपोर्ट
केंद्रीय मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि आरसीबी की जीत की पूरी उम्मीद है. उन्होंने कहा, 'कई सालों के बाद आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची है. मैं कामना करता हूं कि हमारे आरसीबी क्रिकेटर सफल हों.'
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर ने भी आईपीएल फाइनल में दिलचस्पी दिखाते हुए कहा, 'ई बारी कप नामदे (इस बार कप हमारा है).' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे क्रिकेट में बहुत रुचि है. मैं कल रात 3.30 बजे तक मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मैच देखने के लिए जागती रही. मैं देवी चामुंडेश्वरी से प्रार्थना करती हूं कि इस बार कप हमारा (आरसीबी) हो.'
कर्नाटक के सीएम का पोस्ट
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा, 'आरसीबी में इस बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की क्षमता और संभावना है. मुझे लगता है कि आज की जीत लाखों फैंस के 18 साल के इंतजार को खत्म कर देगी.'
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) June 3, 2025