trendingNow12785290
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025 Final: 6,42,29,265 रुपये... मशहूर रैपर ने RCB पर खेला करोड़ों का दांव, पिछले साल KKR के जीतने पर की थी अंधाधुंध कमाई

कनाडाई रैपर ड्रेक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के लिए $750,000 (6.4 करोड़ रुपये) का दांव लगाया है. क्रिप्टो प्लेटफॉर्म स्टेक पर उन्होंने यह दांव लगाया है. अगर आरसीबी आज ट्रॉफी उठाती है तो ड्रेक छप्परफाड़ कमाई करने वाले हैं.

IPL 2025 Final: 6,42,29,265 रुपये... मशहूर रैपर ने RCB पर खेला करोड़ों का दांव, पिछले साल KKR के जीतने पर की थी अंधाधुंध कमाई
Shivam Upadhyay|Updated: Jun 03, 2025, 06:10 PM IST
Share

IPL 2025 Final RCB vs PBKS: चंद घंटे बाद आईपीएल का नया चैंपियन सबसे सामने होगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज (3 जून) को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खिताबी जंग है. दोनों ही टीमों को पहले आईपीएल सीजन से ट्रॉफी की तलाश है. एक तरफ आरसीबी ने 2016 के बाद फाइनल का टिकट कटाया है, जबकि पंजाब किंग्स 11 साल बाद आईपीएल का फाइनल खेलने उतरेगी. इस फाइनल मैच को लेकर मशहूर कनाडाई रैपर ड्रेक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर एक बड़ी रकम का दांव लगाया है. बता दें कि ड्रेक ने आईपीएल 2024 के फाइनल में KKR पर दांव लगाया था और टीम चैंपियन बनी थी.

मशहूर रैपर ने खेला करोड़ों का दांव

मशहूर कनाडाई रैपर ड्रेक ने IPL 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर एक बड़ी बेट लगाई है. दरअसल, ड्रेक ने RCB की जीत पर $75,000 (लगभग 6 करोड़ 42 लाख 29 हजार 265 रुपये) की बेट लगाई है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर इसकी जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा, 'ई साला कप नामदे' (इस साल कप हमारा है).' क्रिप्टो-बेटिंग प्लेटफॉर्म स्टेक के जरिए उन्होंने यह बेट लगाई है. अगर रजत पाटीदार की टीम विनर बनती है तो ड्रेक की छप्परफाड़ कमाई होने वाली है. उन्हें करीब 1.3 मिलियन डॉलर (11 करोड़ रुपये) से अधिक की राशि मिल सकती है.

पिछले साल KKR पर लगाई थी बेट

यह कोई पहला मौका नहीं है जब ड्रेक ने IPL मैच पर बेट लगाई है. आईपीएल 2024 के फाइनल मैच पर भी उन्होंने बेट लगाई थी. यह मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था, जिसमें चैंपियन KKR बनी. ड्रेक ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के फाइनल जीतने पर भारी कमाई की थी. उन्होंने 3.5 करोड़ रुपये से अधिक जीते थे.

RCB vs PBKS... कौन किस पर भारी?

आज होने वाले इस ब्लॉकबस्टर आईपीएल फाइनल टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें टक्कर कांटे की रही है. आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच अब तक कुल 36 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 18-18 मुकाबले अपने नाम किए. हालांकि, दोनों की पिछली 10 भिड़ंत में आरसीबी का पलड़ा भारी है. पंजाब किंग्स ने 4, जबकि आरसीबी ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. आज के मुकाबले से किसी एक टीम का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा हो जाएगा. देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारेगा.

Read More
{}{}