IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली आईपीएल मेगा ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं. इनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें एसोसिएट टीमों के तीन खिलाड़ी शामिल हैं. 330 अनकैप्ड खिलाड़ियों में से 318 भारतीय और 12 विदेशी हैं. कुल 204 स्लॉट भरे जाने हैं, जिनमें से 70 विदेशी खिलाड़ियों के लिए उपलब्ध हैं. इस बार सऊदी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश होगी.
5 टीमों को कप्तान की तलाश
इस बार श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी ऑक्शन में शामिल हैं. इससे यह और ज्यादा रोचक हो गया है. आईपीएल की 5 टीमों के पास कप्तान है और 5 की नजर ऑक्शन में कप्तान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम में अभी कोई कप्तान नहीं है.
इस बार ऑक्शन में कितना खर्च होगा?
आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार 641 करोड़ रुपये दांव पर होंगे. आईपीएल ऑक्शन में टीमों ने सबसे ज्यादा खर्च 2022 में किए थे. तब मेगा ऑक्शन में 551.7 करोड़ रुपये खिलाड़ियों को खरीदने में लगाए गए थे.
ऑक्शन में कब कितना खर्च
साल 2008- 36.43 मिलियन अमेरिकी डॉलर
2009- 7.65 मिलियन डॉलर
2010- 3.65 मिलियन डॉलर
2011- 62.775 मिलियन डॉलर
2012- 10.995 मिलियन डॉलर
2013- 11.885 मिलियन डॉलर
2014- 262.6 करोड़ रुपये
2015- 87.6 करोड़ रुपये
2016- 136 करोड़ रुपये
2017- 91 करोड़ रुपये
2018- 431 करोड़ रुपये
2019- 106.8 करोड़ रुपये
2020- 140.3 करोड़ रुपये
2021- 145.3 करोड़ रुपये
2022- 551.7 करोड़ रुपये
2023- 167 करोड़ रुपये
2024- 230.45 करोड़ रुपये
(सोर्स- आंकड़े आईपीएल द्वारा जारी)
ये भी पढ़ें: विराट कोहली या कोई और...कौन होगा RCB का कप्तान? मेगा ऑक्शन में निशाने पर ये 5 खिलाड़ी
पंजाब के पास सबसे ज्यादा रुपये
सबसे ज्यादा पैसे पंजाब किंग्स के पास हैं. उसके पर्स में 110.5 करोड़ रुपये है. प्रत्येक टीम के पास खिलाड़ियों को खरीदने या रिटेन करने के लिए कुल 120 करोड़ रुपये हैं. इसका कुछ हिस्सा आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने में खर्च किया जा चुका है.
किस टीम के पर्स में मेगा ऑक्शन के लिए कितने पैसे
पंजाब किंग्स - 110.5 करोड़ रुपये
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - 83 करोड़ रुपये
दिल्ली कैपिटल्स - 73 करोड़ रुपये
गुजरात टाइटंस - 69 करोड़ रुपये
लखनऊ सुपर जायंट्स - 69 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स - 55 करोड़ रुपये
मुंबई इंडियंस - 45 करोड़ रुपये
कोलकाता नाइट राइडर्स - 51 करोड़ रुपये
सनराइजर्स हैदराबाद - 45 करोड़ रुपये
राजस्थान रॉयल्स - 41 करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: सहवाग-द्रविड़ कर रहे थे बैटिंग, स्टेडियम में चलने लगी जहीर खान की 'लव स्टोरी', फ्लाइंग किस ने लूटी थी महफिल
कितने खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली?
प्रत्येक फ्रैंचाइजी की टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं. टीमों में खिलाड़ियों की न्यूनतम संख्या 18 है. कुल दस टीमें हैं - इसलिए कुल मिलाकर अधिकतम 250 खिलाड़ी हो सकते हैं. टीमों ने पहले ही 46 खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, जिससे आईपीएल ऑक्शन के दौरान अधिकतम 204 स्लॉट भरे जा सकते हैं. प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्लॉट हैं.