trendingNow12754363
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'मैच ही नहीं जीता, मानसिकता भी बदल दी...', विराट कोहली के संन्यास पर भावुक हो गए इरफान पठान, किया ये स्पेशल पोस्ट

Virat Kohli Test Retirement: भारत के महान कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. वह इस फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. इस बात की गवाही उनके आंकड़े देते हैं. विराट ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं.

'मैच ही नहीं जीता, मानसिकता भी बदल दी...', विराट कोहली के संन्यास पर भावुक हो गए इरफान पठान, किया ये स्पेशल पोस्ट
Rohit Raj|Updated: May 12, 2025, 02:36 PM IST
Share

Virat Kohli Test Retirement: भारत के महान कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया. वह इस फॉर्मेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं. इस बात की गवाही उनके आंकड़े देते हैं. विराट ने भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं. उनकी कप्तानी में सबसे ज्यादा जीत भी मिली. अगले महीने शुरू होने वाली इंग्लैंड दौरे से पहले उनके रिटायरमेंट के ऐलान पर किसी को भरोसा नहीं हुआ. 

पठान ने क्या लिखा?

विराट के संन्यास के बाद इरफान पठान ने एक भावुक पोस्ट लिखा. उन्होंने कई मौकों पर कमेंट्री के दौरान कोहली की आलोचना की है. इरफान ने एक्स पर उन्हें शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई दी. पठान ने लिखा, ''विराट कोहली, शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. कप्तान के तौर पर आपने सिर्फ़ मैच ही नहीं जीते-आपने मानसिकता भी बदली. आपने फिटनेस, आक्रामकता और गोरों पर गर्व को नया मानक बनाया. आधुनिक भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सच्चे पथप्रदर्शक.''

 

 

ये भी पढ़ें: शेर की दहाड़...विराट कोहली के रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर का पहला रिएक्शन, कहा- मिस करूंगा

कोहली का रिकॉर्ड

कोहली की कप्तानी में भारत ने कई ऐतिहासिक जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीन पर पहली बार हराने वाली भारतीय टीम के वह कप्तान थे. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड को अपने घरेलू मैदान पर हराया. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम होमग्राउंड पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी. 11 सीरीज में 10 टीम इंडिया जीती और एक ड्रॉ पर छूटी थी. कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की और 40 में जीत दिलाई. इस दौरान टीम इंडिया को 17 मैचों में हार मिली. 11 मैच ड्रॉ पर छूटे.

ये भी पढ़ें: कभी नहीं भूल पाएंगे ये 5 जीत, विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने विश्व में बजाया था डंका

आखिरी सीरीज में नहीं मिली जीत

कोहली ने 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए थे. उन्होंने इस फॉर्मेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक ठोके. रिकॉर्ड किंग के नाम से मशहूर इस दिग्गज का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा. विराट ने अपना आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया दौरे में खेला था. सिडनी में खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया को हार मिली थी. कोहली जीत के साथ विदा नहीं हो पाए. उनकी आखिरी सीरीज में भारतीय टीम बुरी तरह हारी थी.

Read More
{}{}