trendingNow12520175
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सालभर में ही टूटेगा सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड! इस खूंखार बैटर पर होगी पैसों की बारिश, मिट जएगा स्टार्क का नाम

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. हफ्तेभर बाद सभी फ्रेंचाइजी सऊदी अरब के जेद्दा में स्टार खिलाड़ियों को खेमें में शामिल करने के लिए जद्दोजहत करती नजर आएंगी. इससे पहले दिग्गज इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने साफ किया कि इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूट जाएगा.   

IPL
IPL
Kavya Yadav|Updated: Nov 18, 2024, 09:08 PM IST
Share

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. हफ्तेभर बाद सभी फ्रेंचाइजी सऊदी अरब के जेद्दा में स्टार खिलाड़ियों को खेमें में शामिल करने के लिए जद्दोजहत करती नजर आएंगी. इससे पहले दिग्गज इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. उन्होंने साफ किया कि इस बार सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड टूट जाएगा. आईपीएल 2024 की नीलामी में मिचेल स्टार्क ने ये रिकॉर्ड कायम किया था. केकेआर ने स्टार्क पर 24.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमें में शामिल कर लिया था. 

मिनटों में टूटा था कमिंस का रिकॉर्ड 

आईपीएल 2023 का ऑक्शन रोमांच से भरा नजर आया था. इस ऑक्शन में पैट कमिंस को हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. लेकिन कुछ ही मिनटों में स्टार्क ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. अब इरफान पठान ने भविष्यवाणी की है कि सालभर में ये रिकॉर्ड एक बार फिर टूटने वाला है. 

कौन तोड़ेगा स्टार्क का रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में एक से बढ़े एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद होंगे. इन प्लेयर्स के लिए टीमों ने कमर कस ली होगी. लिस्ट में ईशान किशन, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत समेत कई बड़े नाम शामिल हैं. लेकिन सभी की नजरें पंत पर होंगी. इरफान पठान ने भी पोस्ट में पंत का ही नाम डाला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, 'मिचेल स्टार्क का ऑक्शन रिकॉर्ड खतरे में है. ऋषभ पंत इसे तोड़ सकते हैं. '

ये भी पढ़ें.. Champions Trophy: पाकिस्तान में ही होगी चैंपियंस ट्रॉफी? PCB अध्यक्ष ने कर दिया बड़ा इशारा, कहा- हमने ICC को..

दिल्ली कैपिटल्स ने किया सरप्राइज

ऋषभ पंत आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले बेहतरीन फॉर्म में हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान को रिलीज कर सभी को सरप्राइज कर दिया. पंत ने इसका इशारा रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले ही कर दिया था. सबसे मोटी पर्स पंजाब किंग्स के पास है. टीम के पास अभी 110 करोड़ रुपये मेगा ऑक्शन के लिए बचे हुए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि पंत पर कितने रकम की बोली लगती है. 

Read More
{}{}