Indian Cricket Team Captain: भारतीय क्रिकेट में बदलाव का दौर चल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और रोहित-कोहली ने टेस्ट को अलविदा कह दिया. टी20 में सूर्यकुमार यादव और टेस्ट में शुभमन गिल कप्तान बनाए गए. वनडे में अभी भी कमान रोहित के पास ही है. हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि उनसे इस फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली जाएगी. भारतीय कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता किसी युवा खिलाड़ी का मौका देना चाहते हैं. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने इसे लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.
रोहित की जगह कौन कप्तान?
कैफ का मानना है कि इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन के बाद शुभमन गिल वनडे कप्तानी के लिए रोहित शर्मा की जगह लेने के लिए तैयार हैं. गिल ने कप्तान के रूप में अपनी पहली टेस्ट सीरीज में भारत को 2-2 से ड्रॉ दिलाया. वह पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने. जब रोहित, विराट और अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया था, तब बहुत से लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि गिल एक युवा टीम का नेतृत्व करते हुए सीरीज को ड्रॉ करा पाएंगे. हालांकि, 25 वर्षीय खिलाड़ी ने इस अवसर को भुनाया और अपने आलोचकों को गलत साबित कर दिया.
कैफ ने की जमकर तारीफ
मोहम्मद कैफ ने गिल की नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक शांत कप्तान बताया. उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तान बन सकते हैं. कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''वह बहुत शांत कप्तान थे. उन्होंने दबाव में शांति के साथ नेतृत्व किया. उन्हें वनडे कप्तानी भी मिलेगी क्योंकि हम नहीं जानते कि रोहित शर्मा कब तक कप्तान बने रहेंगे. गिल जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं. वह सफेद गेंद के क्रिकेट में रन बनाते हैं. उन्होंने यहां टेस्ट में कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और सामने से नेतृत्व किया है. जब आप एक युवा टीम के साथ जाते हैं, तो आपको दोनों चीजें करनी होती हैं - बल्ले से रन बनाना और कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन करना. कुल मिलाकर उनके लिए एक शानदार दौरा था.''
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड में सीरीज ड्रॉ...फिर भी गौतम गंभीर को टेस्ट से क्यों करना चाहिए बर्खास्त? ये रहे 5 बड़े कारण
आलोचकों को बल्ले से दिया जवाब
कैफ ने आगे गिल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने दबाव में अच्छा प्रदर्शन किया और अपने बल्ले से आलोचकों को शांत किया. उन्होंने कहा, ''शुभमन गिल ने कप्तान के रूप में इस सीरीज में दोनों हाथों से अवसर बनाए. जब वह कप्तान बने, तो उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए कई सवाल थे कि उन्हें कप्तान क्यों बनाया गया. एक युवा कप्तान एक युवा टीम के साथ बहुत दबाव में इंग्लैंड पहुंचा. उन्होंने अपने बल्ले से जवाब दिया और एक समय ऐसा आया जब उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ने से की गई। बल्ले के साथ इतनी मजबूत वापसी.''
ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स को छोड़ेंगे संजू सैमसन? CSK-KKR में जाने पर आया बड़ा अपडेट, खुशी में नाच उठेंगे इस टीम के फैंस
इंग्लैंड में गिल का प्रदर्शन
इंग्लैंड दौरे पर गिल ने दस पारियों में 75.4 के औसत से 754 रन बनाए. इसमें चार शतक शामिल थे. उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले में 147 रनों की शानदार पारी के साथ सीरीज की शुरुआत की. दूसरी पारी में 8 रन बनाए. बर्मिंघम के एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 430 रन (269 और 161) बनाए. इसके बाद उन्होंने अगली छह पारियों 16, 6, 12, 103, 21 और 11 रन बनाए.