trendingNow12836396
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी ये गुमनाम टीम! बड़ा उलटफेर कर पहली बार किया क्वालीफाई

इटली की पुरुष क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह टूर्नामेंट अगले साल यानी 2026 में भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा.

T20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत-ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी ये गुमनाम टीम! बड़ा उलटफेर कर पहली बार किया क्वालीफाई
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 12, 2025, 12:32 AM IST
Share

T20 World Cup 2026: क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा उलटफेर करते हुए इटली की पुरुष क्रिकेट टीम ने पहली बार ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह टूर्नामेंट अगले साल यानी 2026 भारत और श्रीलंका में आयोजित होगा. फुटबॉल में अपनी बादशाहत के लिए मशहूर यह देश अब क्रिकेट के सबसे बड़े टी20 मंच पर अपनी छाप छोड़ने को तैयार है, जो उनके क्रिकेट इतिहास में एक माइलस्टोन साबित होगा.

यूरोपीय क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन

इटली ने यूरोपीय क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिली. नीदरलैंड्स भी इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर गई है और ऐसा करनी वाली दूसरी टीम बनी. क्वालीफायर का अंतिम दिन बेहद रोमांचक था, क्योंकि सभी चार टीमों के पास मौका था. इटली ने निर्णायक पलों में धैर्य बनाए रखा और नेट रन रेट के आधार पर जेसी को पीछे छोड़ते हुए अपनी जगह पक्की की. इटली को नीदरलैंड्स के खिलाफ अपने अंतिम मैच में हारने के बावजूद टी20 वर्ल्ड कप में जगह मिल गई. इटली ने नीदरलैंड्स को 14 ओवर के भीतर लक्ष्य हासिल करने से रोका. नीदरलैंड्स ने भले ही यह मैच 9 विकेट से जीता, लेकिन इटली ने यह सुनिश्चित किया कि मैच 17वें ओवर तक चले, जो उनके विश्व कप में जगह बनाने के लिए काफी था.

इन खिलाड़ियों और दिग्गजों का रहा योगदान

इटली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के पीछे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट खिलाड़ी जो बर्न्स का नेतृत्व अहम रहा है. बर्न्स ने अपनी टीम को स्कॉटलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 12 रन की महत्वपूर्ण जीत दिलाने में भी मदद की, जिससे इटली को टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए मजबूती दी. इस टीम में इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें एमिलियो गे भी हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाए. टीम में ऑस्ट्रेलिया के कुछ अनुभवी खिलाड़ी और कोच जॉन डेविसन (2003 वर्ल्ड कप में उनके शतक के लिए फेमस) की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

एक नया अध्याय

इटली के लिए यह सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी नहीं है, बल्कि यह देश में क्रिकेट के विकास के लिए एक नया अध्याय है. यह पहली बार है जब इटली किसी भी फॉर्मेट के क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा है. यह उपलब्धि दिखाती है कि कैसे छोटे क्रिकेटिंग देश भी कड़ी मेहनत और सही रणनीति के साथ बड़े मंच पर अपनी पहचान बना सकते हैं. इटली अब 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले वर्ल्ड कप में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों (भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया) के साथ दो-दो हाथ करने के लिए उत्सुक होगी.

जय शाह ने दी बधाई

ICC चेयरमैन जय शाह ने इटली और नीदरलैंड की टीमों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने पर बधाई दी. उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'नीदरलैंड क्रिकेट और इटली क्रिकेट के लिए शानदार रिजल्ट, जिन्होंने यूरोप क्वालीफायर के जरिए पुरुष 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया. इटली के लिए, यह इस टूर्नामेंट में उनकी पहली उपस्थिति होगी, जिसे भारत अगले साल की शुरुआत में डिफेंड करेगा. दोनों टीमों को बधाई!'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब तक क्वालीफाई कर चुकी टीमें

भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, नीदरलैंड और इटली.

Read More
{}{}