trendingNow12794328
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

भारत के इस क्रिकेटर के बहुत बड़े मुरीद हैं जेम्स एंडरसन, बताया दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी

704 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के एक क्रिकेटर के बहुत बड़े मुरीद हैं. जेम्स एंडरसन ने भारत के इस क्रिकेटर को खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक बताया है.

भारत के इस क्रिकेटर के बहुत बड़े मुरीद हैं जेम्स एंडरसन, बताया दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी
Tarun Verma |Updated: Jun 10, 2025, 11:21 AM IST
Share

704 विकेट लेने वाले टेस्ट क्रिकेट के सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के एक क्रिकेटर के बहुत बड़े मुरीद हैं. जेम्स एंडरसन ने भारत के इस क्रिकेटर को खेल के महानतम खिलाड़ियों में से एक बताया है. इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन की बात करें तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 704 विकेट हासिल करने वाले तेज गेंदबाज हैं. जेम्स एंडरसन की सबसे पसंदीदा टीम भारत रही है. जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 39 टेस्ट मैच खेलते हुए 149 विकेट हासिल किए हैं. जेम्स एंडरसन ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था.

भारत के इस क्रिकेटर के बहुत बड़े मुरीद हैं जेम्स एंडरसन

आपको बता दें कि अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी कर दिया गया है. सचिन तेंदुलकर के साथ अपना नाम जुड़ने पर इंग्लैंड के सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा. जेम्स एंडरसन ने खुद को मिले इस बड़े सम्मान को अपने लिए सबसे गर्व वाला पल बताया है. साथ ही इस तेज गेंदबाज ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की भी जमकर तारीफ की है.

इस भारतीय क्रिकेटर को सबसे महान मानते हैं एंडरसन

लॉर्ड्स में डीपी वर्ल्ड इवेंट के दौरान बोलते हुए जेम्स एंडरसन ने कहा, 'यह एक बहुत बड़ा सम्मान है. मैं अभी भी इस पर यकीन नहीं कर पा रहा हूं. सचिन वह व्यक्ति हैं, जिन्हें मैं बचपन में देखता था, हालांकि मैं उनकी उम्र के कारण उनके साथ अन्याय नहीं करना चाहता. मुझे याद है कि मैं उन्हें खेल के महान खिलाड़ी के रूप में देखता था और मैंने उनके खिलाफ बहुत क्रिकेट भी खेला है. इसलिए इस ट्रॉफी का अपने नाम पर होना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है और मैं इससे ज्यादा गर्व महसूस नहीं कर सकता हूं.'

ECB और BCCI का बड़ा फैसला

जेम्स एंडरसन ने कहा कि वह इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट प्रतिद्वंद्विता के साथ स्थायी रूप से जुड़कर बहुत गर्व महसूस कर सकते हैं. ECB और BCCI ने मिलकर अब भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का नाम बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी कर दिया है. इससे पहले इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज को पटौदी ट्रॉफी के नाम से जाना जाता था, जिसका नाम भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया था. जब यह सीरीज भारत में खेली जाती थी, तो इसे BCCI के संस्थापक सदस्यों में से एक और इसके पहले सचिव और अध्यक्ष के सम्मान में एंथनी डी मेलो ट्रॉफी कहा जाता था. सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज की नई ट्रॉफी का आधिकारिक तौर पर अनावरण करेंगे. भारत और इंग्लैंड 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने वाले हैं.

Read More
{}{}