trendingNow12563383
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS, 3rd Test: इस बार कपिल देव... बुमराह ने तोड़ा एक और महारिकॉर्ड, ब्रिस्बेन में रच दिया इतिहास

India vs Australia Test: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में 17 की औसत से अब तक 52 विकेट लिए हैं. इसी के साथ वह भारत के लिए इस देश में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ 6/33 है, जो 2018/19 दौरे के दौरान आया.

IND vs AUS, 3rd Test: इस बार कपिल देव... बुमराह ने तोड़ा एक और महारिकॉर्ड, ब्रिस्बेन में रच दिया इतिहास
Shivam Upadhyay|Updated: Dec 18, 2024, 09:36 AM IST
Share

Most Test Wickets in Australia by Indians: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह कमाल की गेंदबाज कर रहे हैं. पर्थ में भारत की बड़ी जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. ब्रिस्बेन में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उन्होंने पंजा खोलते हुए कुल 6 विकेट चटकाए. इस मैच की दूसरी पारी में जैसे ही बुमराह ने दो विकेट लिए, वह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबज बन गए. उन्होंने दिग्गज भारतीय कपिल देव का महारिकॉर्ड तोड़ा और इस मामले में नंबर-1 बन गए.

बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड

31 साल के बुमराह के नाम अब ऑस्ट्रेलिया में 52 विकेट हो गए हैं, जो कपिल के 11 टेस्ट मैचों में 51 विकेटों से ज्यादा हैं. बुमराह ने पहली पारी में छह विकेट लिए और दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को आउट करके कपिल देव को पछाड़ा. ​​सिर्फ बुमराह और कपिल देव ऑस्ट्रेलिया में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. अनिल कुंबले 49 विकेट लेकर इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह – 52*
कपिल देव - 51
अनिल कुंबले - 49
रविचंद्रन अश्विन- 40
बिशन सिंह बेदी - 35

कुंबले के इस महारिकॉर्ड से कुछ कदम दूर

बुमराह अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड तोड़ने से कुछ कदम दूर हैं. दरअसल, अनिल कुंबले भारत के SENA (South Africa, England, New Zealand, Australia) देशों में सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं. उन्होंने 141 विकेट कुल इन देशों में टेस्ट खेलते हुए चटकाए हैं. बुमराह 9 विकेट मौजूदा सीरीज में लेते ही अनिल कुंबले को ओवरटेक कर लेंगे और SENA देशों में भारत के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन जाएंगे. बुमराह के नाम अभी 133 विकेट हैं.

SENA देशों में भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर्स

अनिल कुंबले – 141
जसप्रीत बुमराह – 133*
इशांत शर्मा – 130
मोहम्मद शमी – 123
जहीर खान – 119
कपिल देव – 117

Read More
{}{}