trendingNow12618474
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'ओ जसप्रीत, मेरे प्यारे भाई...', ColdPlay कॉन्सर्ट में पहुंचे Bumrah, बैंड ने डेडिकेट किया सॉन्ग, झूम उठे फैंस

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 26 जनवरी को अहमदाबाद में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में शामिल हुए. बुमराह को काली शर्ट पहने और नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मस्ती करते हुए देखा गया.

'ओ जसप्रीत, मेरे प्यारे भाई...', ColdPlay कॉन्सर्ट में पहुंचे Bumrah, बैंड ने डेडिकेट किया सॉन्ग, झूम उठे फैंस
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 27, 2025, 01:36 AM IST
Share

Bumrah in ColdPlay Concert Video: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 26 जनवरी को अहमदाबाद में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया. पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे बुमराह को कॉन्सर्ट में खूब मौज-मस्ती करते देखा गया. जब कोल्डप्ले के प्रमुख गायक क्रिस मार्टिन ने दर्शकों के बीच बुमराह का नाम लिया तो फैंस का शोर देखने लायक था. ब्रिटिश बैंड ने भारतीय तेज गेंदबाज के लिए कुछ लाइन्स भी कहीं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बुमराह के लिए गाया गाना

ब्रिटिश बैंड ने भारतीय तेज गेंदबाज का कॉन्सर्ट में जोरदार स्वागत करते हुए उनके लिए कुछ लाइंस गाने के रूप में कहीं. बैंड ने मजाक में कहा कि उन्हें क्रिकेट मैचों में इंग्लैंड को तहस-नहस करते हुए देखकर मजा नहीं आया. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में उनके लीड सिंगर ने गाया, 'ओ जसप्रीत बुमराह, मेरे प्यार भाई. पूरे क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाज. हमें आपको विकेट के पीछे इंग्लैंड को ध्वस्त करते हुए देखने में मजा नहीं आया.'

कोल्डप्ले ने अहमदाबाद में बुमराह के सम्मान में मंच पर उनकी की साइन की हुई टेस्ट जर्सी भी प्रदर्शित की थी. यह पहली बार नहीं था, जब कोल्डप्ले ने भारत में अपने कॉन्सर्ट में बुमराह का जिक्र किया हो. इससे पहले मुंबई शो के दौरान बैंड ने 2024 की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ बुमराह का एक वीडियो चलाया था.

उसी शो में क्रिस मार्टिन ने मजाक में कहा था कि कॉन्सर्ट के दौरान बुमराह के नाम का इस्तेमाल करने के लिए बैंड को उनके वकीलों से कानूनी नोटिस मिला है. मार्टिन ने काल्पनिक लेटर को पढ़ते हुए कहा था, 'मुझे बहुत खेद है, लेकिन मुझे जसप्रीत बुमराह के वकील का लेटर पढ़ना है. मुझे ऐसा करना होगा, क्योंकि अन्यथा हमें जेल भेजा जा सकता है और हम अहमदाबाद में परफॉर्म नहीं कर पाएंगे.'

उन्होंने शो के दौरान कई अन्य रेफरेंस दिए, जिसके बाद आखिरकार बुमराह खुद कॉन्सर्ट में पहुंचे. 26 जनवरी का शो हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीम किया गया. बुमराह को टीवी पर लाइव देखकर भारतीय क्रिकेट फैंस खुशी से झूम उठे. बुमराह ने भी कॉन्सर्ट और फैंस से खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम के माहौल का लुत्फ उठाया.

Read More
{}{}