trendingNow12708199
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

MI vs RCB: IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में इतिहास रच देंगे बुमराह! मलिंगा के इस महारिकॉर्ड पर खतरा

जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए इतिहास रचने की दहलीज पर हैं. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए मुंबई इंडियंस कैंप ज्वाइन कर लिया है, जो पीठ की समस्या के कारण सीजन के पहले 4 मैच नहीं खेल पाए थे.

MI vs RCB: IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में इतिहास रच देंगे बुमराह! मलिंगा के इस महारिकॉर्ड पर खतरा
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 06, 2025, 11:47 PM IST
Share

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह मैदान अपनी आग उगलती गेंदों से बल्लेबाजों को तहस-नहस करने के लिए तैयार हैं. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से ठीक एक दिन पहले मुंबई इंडियंस की टीम से जुड़ गए हैं. पीठ की समस्या के कारण वह मौजूदा आईपीएल सीजन के शुरुआती चार मैच नहीं खेल पाए थे. हालांकि, अब वह एक्शन के लिए रेडी हैं. बुमराह का RCB के खिलाफ मैच में खेलन तय माना जा रहा है. हेड कोच महेला जयवर्धने ने भी एक बयान में कहा कि वह इस मैच के लिए उपलब्ध हैं. बुमराह इस मुकाबले में खेलने के साथ ही इतिहास भी रच सकते हैं.

मुंबई इंडियंस की हालत खस्ता

हार्दिक पांड्या की अगुवाई में खेल रही 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की हालत खस्ता है. टीम 4 मैचों में केवल 1 जीत दर्ज कर पाई है. अंक तालिका में मुंबई इंडियंस 8वें स्थान पर है. MI कैंप में बुमराह का शामिल होना उनके लिए अच्छी खबर है. MI ने अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के साथ की. उन्हें अपने दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रन से हार का सामना करना पड़ा. MI ने आखिरकार अपने घर में अपनी पहली जीत दर्ज की, लेकिन उसे लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम अब बेंगलुरु के खिलाफ मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी.

बुमराह रच सकते हैं इतिहास

बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के साथ ही इतिहास रचने वाले हैं. 133 मैचों में 165 विकेट लेकर बुमराह इस लीग में मुंबई इंडियंस के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. वह लसिथ मलिंगा से आगे निकलने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं. बुमराह RCB के खिलाफ मैच मैं ही यह करिश्मा कर सकते हैं. इस दिग्गज ने 122 मैचों में 170 विकेट लेकर अपना करियर समाप्त किया. मलिंगा ने आखिरी बार मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2019 के फाइनल खेला था, जहां उन्होंने 20वां ओवर फेंककर मुंबई इंडियंस को चौथी बार आईपीएल खिताब दिलाया था.

मुंबई इंडियंस के लिए IPL में सबसे ज्यादा विकेट

लसिथ मलिंगा - 170
जसप्रीत बुमराह - 165
हरभजन सिंह - 127
मिशेल मैक्लेनघन -71
कीरोन पोलार्ड - 69

बुमराह का आईपीएल करियर

बुमराह 2013 में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए और तब से उनके ही साथ हैं. MI ने उन्हें IPL 2014 मेगा ऑक्शन में फिर से साइन किया, जबकि उन्हें IPL 2018, 2022 और 2025 मेगा-ऑक्शन से पहले रिटेन किया गया था. 18 करोड़ रुपये के साथ बुमराह मौजूदा सीजन में MI के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं.

Read More
{}{}