trendingNow12753619
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कोहली नहीं! चोटिल रजत पाटीदार की जगह इस स्टार को मिलती RCB की कमान, स्थगित IPL के बीच खुलासा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार इस समय उंगली की चोट से उबर रहे हैं. अगर आईपीएल 2025 को अस्थायी रूप से निलंबित न किया गया होता, तो वह कम से कम दो मैचों से बाहर रहते. उनकी जगह विराट कोहली को नहीं, बल्कि एक अन्य स्टार को टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी मिलती.

कोहली नहीं! चोटिल रजत पाटीदार की जगह इस स्टार को मिलती RCB की कमान, स्थगित IPL के बीच खुलासा
Shivam Upadhyay|Updated: May 11, 2025, 11:42 PM IST
Share

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार इस समय उंगली की चोट से उबर रहे हैं. अगर आईपीएल 2025 को अस्थायी रूप से निलंबित न किया गया होता, तो वह कम से कम दो मैचों से बाहर रहते. उनकी जगह विराट कोहली को नहीं, बल्कि एक अन्य स्टार को टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी मिलती. टूर्नामेंट के अस्थायी रूप से निलंबित होने के कारण उन्हें बिना कोई मैच गंवाए कम से कम एक सप्ताह का समय मिल गया है.

चोटिल हो गए थे पाटीदार

पाटीदार को 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ आरसीबी के घरेलू मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम दस दिन तक अभ्यास न करने की सलाह दी थी. आरसीबी उनकी रिकवरी को लेकर सतर्क है ताकि वह आईपीएल प्लेऑफ के लिए उपलब्ध रह सकें और साथ ही इंग्लैंड के आगामी इंडिया ए दौरे के लिए उनके संभावित चयन को ध्यान में रखा जा सके. इस दौरे के लिए टीम की घोषणा आने वाले दिनों में होने की संभावना है.

विराट नहीं, इस खिलाड़ी को मिलती कमान

पाटीदार के चोटिल होने के कारण जितेश शर्मा को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ आरसीबी की कप्तानी मिलने की संभावना थी, लेकिन 8 मई को बीसीसीआई ने आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया. जितेश ने आरसीबी बोल्ड डायरीज में कहा, 'मैं उस मौके के लिए बहुत आभारी था. वे मुझे आरसीबी की कप्तानी का मौका दे रहे थे और यह मेरे व मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी बात थी. मैं सोच रहा था कि सही संयोजन क्या होगा क्योंकि देवदत्त (पडिक्कल) और रजत दोनों उपलब्ध नहीं थे और उनकी जगह लेना एक बड़ी जिम्मेदारी थी.'

जितेश ने आगे कहा, 'जैसे हमारी स्थिति अंक तालिका में थी, हम यह मैच जीत सकते थे. ये सब बातें मेरे दिमाग में चल रही थीं और पिछले दो-तीन दिनों में कोचों और खिलाड़ियों के साथ सभी मीटिंग्स, बैटिंग ऑर्डर, गेंदबाजों से चर्चा भी हुई थी. मुझे अच्छा अनुभव मिला.' पाटीदार की चोट आरसीबी की उन कई चोटों में से एक है, जो आईपीएल के निलंबित होने से पहले हुईं. ओपनिंग बल्लेबाज फिल सॉल्ट बीमार पड़ गए थे और उनकी जगह जैकब बेथेल को टीम में शामिल किया गया था. पडिक्कल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण पूरे सत्र से बाहर हो गए और उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में लिया गया. जॉश हेजलवुड को भी कंधे में चोट लगी थी.

आईपीएल निलंबित होने के समय आरसीबी अंक तालिका में दूसरे स्थान पर थी. उन्होंने 11 मैचों में आठ जीत और तीन हार दर्ज की थी. उनके शेष तीन मैचों में एक एलएसजी के खिलाफ बाहर का मैच और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) तथा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ घरेलू मैच शामिल है. हालांकि, टूर्नामेंट के शेष कार्यक्रम में बदलाव के कारण इन मैदानों में बदलाव हो सकता है.

Read More
{}{}