trendingNow12662007
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ENG vs AFG: दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड टूटा, 29 साल के खूंखार पेसर ने रचा इतिहास

दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाज इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज जेम्स एंडरसन का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट चुका है. यह किसी और नहीं, बल्कि उनके ही देश के एक 29 साल के पेसर ने तोड़कर इतिहास रचा.

ENG vs AFG: दुनिया के सबसे महान तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड टूटा, 29 साल के खूंखार पेसर ने रचा इतिहास
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 26, 2025, 05:19 PM IST
Share

James Anderson Record: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंग्लैंड के महान पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट चुका है. यह किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही देश के एक 29 साल के पेसर ने तोड़ा और इतिहास रच दिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान ऐसा हुआ. स्टार इंग्लिश पेसर जोफ्रा आर्चर ने जैसे ही मैच में अपना पहला शिकार किया, उन्होंने एंडरसन का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

29 साल के पेसर ने रचा इतिहास

जोफ्रा आर्चर गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी मुकाबले में 50 वनडे विकेट तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज बन गए. आर्चर ने धमाकेदार शुरुआत की और तीन तेज विकेट लेकर अफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. इस दौरान ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की. वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट पूरे किए. इससे भी खास बात यह है कि वे इंग्लैंड के इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज गेंदबाज बन गए. उन्होंने दिग्गज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया. 

एंडरसन ने इतने मैचों में लिए थे 50 विकेट

आर्चर की इस उपलब्धि से पहले एंडरसन ने 31 मैचों में इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन आर्चर एक कदम आगे निकल गए, उन्होंने अपने 30वें वनडे में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली. इसके साथ ही उन्होंने स्टीव हार्मिसन (32 मैच), स्टीवन फिन (33 मैच) और स्टुअर्ट ब्रॉड और डैरेन गॉफ (दोनों 34 मैच) सहित अन्य उल्लेखनीय इंग्लिश गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया.

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 50 ODI विकेट लेने वाले गेंदबाज

जोफ्रा आर्चर - 30 मैच
जेम्स एंडरसन - 31 मैच
स्टीव हार्मिसन - 32 मैच 
स्टीवन फिन - 33 मैच 
स्टुअर्ट ब्रॉड - 34 मैच
डैरेन गॉफ - 34 मैच

इस दिग्गज के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम है. उन्होंने सिर्फ 19 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. ​​तेज गेंदबाजों में भारत के अजीत अगरकर सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने सिर्फ 23 वनडे में यह उपलब्धि हासिल की है. आर्चर को इस मुकाम तक पहुंचने में करीब 6 साल लग गए, जबकि 2019 में डेब्यू करते हुए धमाकेदार शुरुआत की थी, जहां उन्होंने कुछ महीनों के भीतर ही 23 वनडे विकेट झटक लिए थे. हालांकि, चोटों से प्रभावित रहे आर्चर के करियर में यह एक यादगार उपलब्धि है. बता दें कि एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. उन्होंने 991 विकेट लेने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.

Read More
{}{}