trendingNow12626010
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: 'हम बैटिंग में शानदार थे लेकिन...' इंग्लैंड ने गंवाई जीती हुई बाजी, बटलर ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?

India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच पुणे में हुए चौथे टी20 मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. राजकोट में जीत के बाद एक बार फिर इंग्लैंड टीम होमवर्क करके उतरी थी, लेकिन रोमांचक मैच में 15 रन से हार झेलनी पड़ी. सीरीज गंवाने के बाद जोस बटलर ने बल्लेबाजी को टारगेट किया है. 
 

Jos Buttler
Jos Buttler
Kavya Yadav|Updated: Jan 31, 2025, 11:46 PM IST
Share

India vs England: भारत-इंग्लैंड के बीच पुणे में हुए चौथे टी20 मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. राजकोट में जीत के बाद एक बार फिर इंग्लैंड टीम होमवर्क करके उतरी थी, लेकिन रोमांचक मैच में 15 रन से हार झेलनी पड़ी. यह मुकाबला इंग्लिश टीम के लिए करो या मरो की स्थिति के समान था. हार के साथ ही इंग्लिश टीम को सीरीज से भी हाथ धोना पड़ा है. भारत से हारने के बाद जोस बटलर ने बल्लेबाजी को टारगेट किया है. उन्होंने शिवम दुबे के बारे में चर्चा की. 

शिवम दुबे को मिला जीवनदान

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इंग्लिश टीम ने भारत की कमर तोड़ दी थी. 100 रन से पहले ही भारतीय टीम ने 5 बल्लेबाजों को खो दिया था लेकिन शिवम दुबे और हार्दिक पांड्या के अर्धशतकों ने इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया. दुबे का पहली ही बॉल पर जीवनदान मिला था जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया. इसे लेकर बटलर मैच के बाद दुख जताया है. 

क्या बोले बटलर?

जोस बटलर ने मैच के बाद कहा, 'हमने शानदार शुरुआत की, पावरप्ले में विकेट लिए और बैटिंग पावरप्ले के अंत में हम बेहतरीन स्थिति में थे. हमें खेल जीतना चाहिए था.  हमने खेल में कुछ बहुत अच्छी चीजें कीं. हमने पहली गेंद पर दुबे का विकेट गिराया और उसने वास्तव में अच्छी पारी खेली. बल्लेबाजी में हम शानदार स्थिति में थे और हमने जल्दी ही कुछ विकेट खो दिए. (टेकअवे) बस इस बात पर दोबारा जोर देना है कि हम कैसे खेलना चाहते हैं, हमने जिस तरह से इसके लिए प्रतिबद्धता दिखाई है. उससे मैं वास्तव में प्रभावित हूं। मुझे लगता है कि हम और अधिक प्रतिबद्धता दिखा सकते हैं और जब हम ऐसा करेंगे, तो हम खुद से और अधिक हासिल कर पाएंगे.'

ये भी पढ़ें... IND vs ENG: 3 विकेट और मैच जिताऊ ओवर... लेकिन जीत का 'सिकंदर' बना कोई और, यूं लिखी गई जीत की इबारत

मैच के हीरो रहे दुबे

शिवम दुबे इंजरी के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. उन्होंने 34 गेंद में 53 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के देखने को मिले. हालांकि, दुबे फील्डिंग के दौरान नहीं उतरे. हेल्मेट में गेंद लगने के चलते उनके स्थान पर हर्षित राणा को लाया गया. उन्होंने 3 विकेट लेकर डेब्यू यादगार बनाया. 

Read More
{}{}