trendingNow12651691
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Virat Kohli vs Babar Azam: 'बेवकूफ लोग जो..' पाक दिग्गज का बवाली बयान, यूजर्स को सुनाई खरी-खोटी

Virat Kohli: विराट कोहली और बाबर आजम, किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले ये दो नाम खूब चर्चा में आ जाते हैं. विराट कोहली को किंग बताया जाता तो बाबर को पाकिस्तान का किंग. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने दोनों की तुलना करने वाले लोगों को मूर्ख करार दिया है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने बयान से सभी को हिलाकर रख दिया.   

Virat and Babar
Virat and Babar
Kavya Yadav|Updated: Feb 18, 2025, 11:43 PM IST
Share

Virat Kohli: विराट कोहली और बाबर आजम, किसी भी बड़े टूर्नामेंट से पहले ये दो नाम खूब चर्चा में आ जाते हैं. विराट कोहली को किंग बताया जाता तो बाबर को पाकिस्तान का किंग. चैंपियंस ट्रॉफी के माहौल बना हुआ है और एक बार फिर दोनों के चर्चे चरम पर पहुंच चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने दोनों की तुलना करने वाले लोगों को मूर्ख करार दिया है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने बयान से सभी को हिलाकर रख दिया. उन्होंने यूजर्स को खूब खरी-खोटी सुना डाली.

क्या बोले कामरान अकमल?

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक अकमल ने कहा, 'बेवकूफ़ लोग हैं (जो लोग बाबर आज़म को विराट कोहली के समान मानते हैं, वे मूर्ख हैं). विराट कोहली बहुत बड़े खिलाड़ी हैं. वे वर्ल्ड क्लास प्लेयर के तौर पर एक रोल मॉडल रहे हैं. उन्होंने बहुत जुनून के साथ खेला है. ऐसे खिलाड़ी मिलना मुश्किल है. उन्होंने बहुत ऊंचा बेंचमार्क स्थापित किया है. उनके बीच कोई तुलना नहीं है.'

बाबर भी हो चुके नाराज 

सोशल मीडिया पर बाबर और कोहली को लेकर माहौल बना रहता है. हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर अपने निकनेम पर नाराज नजर आए. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें किंग-शिंग बोलना बंद किया जाएगा. वह कोई किंग नहीं हैं. इन दिनों बाबर आजम अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी उनके लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी. 

ये भी पढ़ें... IND vs BAN: पोंटिंग ने घातक प्लेइंग-XI का काम कर दिया आसान, वर्ल्ड कप विनर को चुना बुमराह का रिप्लेसमेंट

ट्राई सीरीज में फुस्स

बाबर आजम ने हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से ट्राई सीरीज खेली. लेकिन एक भी मैच में 50 रन भी नहीं बना पाए. पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा. अब 19 फरवरी को पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही करेगी. देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान हार के जख्म को भरने में कामयाब हो पाता है या नहीं. 

Read More
{}{}