trendingNow12599948
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

बेइज्जती से बचे केन विलियम्सन-डेविड वॉर्नर, IPL Auction में थे अनसोल्ड, अब PSL में मिल गया भाव

Kane Williamson David Warner PSL: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन को आखिरकार पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खरीदार मिल ही गया. पहले राउंड में नहीं बिकने वाले इस दिग्गज को दूसरे राउंड में कराची किंग्स ने खरीद लिया.  

बेइज्जती से बचे केन विलियम्सन-डेविड वॉर्नर, IPL Auction में थे अनसोल्ड, अब PSL में मिल गया भाव
Rohit Raj|Updated: Jan 13, 2025, 10:24 PM IST
Share

Kane Williamson David Warner PSL: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन को आखिरकार पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खरीदार मिल ही गया. पहले राउंड में नहीं बिकने वाले इस दिग्गज को दूसरे राउंड में कराची किंग्स ने खरीद लिया. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी इसी टीम में गए हैं. वॉर्नर को मुख्य दौर में ही चुन लिया गया था, लेकिन विलियम्सन को बिकने के लिए इंतजार करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल चुके दोनों दिग्गजों का रीयूनियन अब पाकिस्तान में होगा.

वॉर्नर और शान मसूद के साथ खेलेंगे विलियम्सन

विलियम्सन अपने पहले पाकिस्तान सुपर लीग में शामिल होंगे जहां वह डेविड वॉर्नर और जल्द ही कप्तान बनने वाले शान मसूद के साथ जुड़ेंगे. उन्होंने खुद को खिलाड़ियों की शुरुआती प्लेटिनम श्रेणी में रजिस्ट्रर्ड कराया था. प्लेटिनम श्रेणी में किसी भी छह टीमों द्वारा वह नहीं चुने गए. उसी ब्रैकेट के 10 अन्य खिलाड़ियों को चुन लिया गया था. इनमें उनके हमवतन डेरिल मिचेल, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलन और मार्क चैपमैन शामिल हैं.

 

 

आईपीएल ऑक्शन में रहे थे अनसोल्ड

34 वर्षीय न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान पिछले साल नवंबर में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भी अनसोल्ड रहे थे. उनके 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस ने किसी का भी ध्यान नहीं खींचा. विलियम्सन आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए केवल दो मैचों में दिखाई दिए थे. आईपीएल नीलामी के साथ-साथ पीएसएल ड्रॉफ्ट के प्लेटिनम दौर में उनका चयन न होना इस बात का संकेत है कि उनकी क्लासिक बल्लेबाजी स्टाइल टी20 क्रिकेट में किसी का ध्यान नहीं खींच पा रही है.

ये भी पढ़ें: Champions Trophy Squad List: चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेंगे ये खिलाड़ी, 8 में से 6 देशों की आ गई लिस्ट, 2 टीमों का इंतजार

टी20 में स्ट्राइक रेट पर सवाल

विलियम्सन ने टी20 इंटरनेशनल में 2575 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 122.79 का है. अब इस स्ट्राइक रेट वाले बल्लेबाजों को टी20 में ज्यादा भाव नहीं दिया गया रहा है. हालांकि, उनका औसत 30 के ऊपर है, लेकिन पावर गेम की कमी और गियर बदलने में असमर्थता ने इस प्रारूप में उनकी प्रतिष्ठा को प्रभावित किया है.

 

 

ये भी पढ़ें: IPL All Captains: पंजाब ने तो कर दिया ऐलान, अब RCB-KKR का इंतजार, आईपीएल कप्तानों की फुल लिस्ट

साउथ अफ्रीका की लीग में खेल रहे

आईपीएल 2018 में उन्होंने 52.50 के औसत और 142.44 के स्ट्राइक रेट से 735 रन बनाए थे और सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया था. इस सीजन को छोड़कर विलियम्सन का आईपीएल में भी साधारण प्रदर्शन रहा है. वह हाल के समय में फिटनेस की समस्याओं का सामना कर रहे हैं. विलियम्सन वर्तमान में डरबन सुपर जाएंट्स के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने अपने SA20 डेब्यू पर अर्धशतक भी बनाया है.

Read More
{}{}