trendingNow12611870
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

कर्मा इज रियल...श्रेयस अय्यर के दावों पर मचा बवाल, पूर्व क्रिकेटर ने दिखाया आईना

Shreyas Iyer Punjab Kings: भारत के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

कर्मा इज रियल...श्रेयस अय्यर के दावों पर मचा बवाल, पूर्व क्रिकेटर ने दिखाया आईना
Rohit Raj|Updated: Jan 22, 2025, 11:23 AM IST
Share

Shreyas Iyer Punjab Kings: भारत के स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. अय्यर इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान थे. उन्होंने 2024 सीजन में टीम को चैंपियन भी बनाया था, लेकिन वह टीम के साथ नहीं रह सके. अय्यर को टीम ने रिटेन नहीं किया था. इस पर उन्होंने कहा था कि उनसे बेहतर तरीके से बातचीत नहीं की थी. उनके दावों का पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने खंडन किया है.

अय्यर ने लगाए थे आरोप

श्रेयस ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने केकेआर के साथ अपने समय को बहुत पसंद किया. अय्यर के मुताबिक जब टीम ने महीनों तक रिटेंशन के बारे में बात करने का ठोस प्रयास नहीं किया तो वह हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि बातचीत की कमी ने दोनों पार्टियों को पारस्परिक रूप से अलग होने का कारण बना दिया.

आकाश ने की केकेआर की तारीफ

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "अब आप सोचने लगते हैं. आइए केकेआर के अतीत को देखें. आप फ्रेंचाइजी को पसंद कर सकते हैं या नापसंद कर सकते हैं. केकेआर ने अपने कोर को बनाए रखने की कोशिश की है. आंद्रे रसेल या सुनील नरेन हमेशा केकेआर के साथ रहे हैं. फ्रेंचाइजी ने नीलामी में वेंकटेश अय्यर को खरीदा जब वे उन्हें रिटेन नहीं कर पाए. यह एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जो रिश्तों में निवेश करती है.''

ये भी पढ़ें: 19-90...खतरनाक बॉलर ने मचाई थी तबाही, 68 साल से 'अमर' क्रिकेट का महारिकॉर्ड, नामुमकिन जैसा है इसका टूटना

कर्मा इज रियल: आकाश चोपड़ा

आकाश ने आगे कहा, ''श्रेयस अय्यर कप्तान थे. उन्हें चीजों की मूल योजना में होना चाहिए था. केकेआर ने उनसे बात नहीं की - उन्होंने एक इंटरव्यू में यह कहा है. मैं अब पुष्टि कर सकता हूं कि केकेआर और श्रेयस अय्यर के बीच चर्चा हुई थी. उनकी लंबी बातचीत हुई थी. कोई समझौता नहीं हुआ था. यह एक अलग मुद्दा है. मैं इसे स्पष्ट करने वाला नहीं हूं. श्रेयस को कुछ आशंकाएं थीं कि नीलामी में क्या होता है. कभी-कभी आप सोचने लगते हैं, कर्मा इज रियल (कर्म ही वास्तविक है), आप कभी नहीं जानते. मैं पुष्टि कर सकता हूं कि चर्चा हुई थी. मेरे भी मेरे सूत्र हैं.''

ये भी पढ़ें: 6, 4, 4, 6, 6...RCB के नए खिलाड़ी की बैटिंग से अबू धाबी में आया तूफान, नाइटराइडर्स के बॉलर की आई शामत

क्या पंजाब को चैंपियन बना पाएंगे अय्यर?

श्रेयस के लिए साल 204 ट्रॉफियों से भरा रहा. उन्होंने आईपीएल, रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी. अब उन्हें हाल ही में पंजाब किंग्स का कप्तान नियुक्त किया गया है. उनके सामने आईपीएल में सबसे असफल फ्रेंचाइजी में से एक को उसके पहले खिताब के करीब लाने का बड़ा काम होगा. अब देखना कि अय्यर पंजाब को चैंपियन बना पाते हैं या नहीं.

Read More
{}{}