Karun Nair Double Century: नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. पहला मुकाबला लीड्स के हेडिगंले में खेला जाएगा. 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे एक बल्लेबाज ने वापसी करते ही दोहरा शतक जड़ दिया है. डॉमेस्टिक क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इस भारतीय ने रेड बॉल क्रिकेट में अपना बेहतरीन फॉर्म जारी रखते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ यह डबल सेंचुरी पूरी की.
नायर ऑन फायर... कमबैक मैच में डबल सेंचुरी
लंबे समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर का बल्ला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले कुछ समय में डॉमेस्टिक क्रिकेट में रनों और शतकों की झड़ी लगाने वाले इस बल्लेबाज ने अब भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंग्लैंड की धरती पर पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में यह कारनामा किया. अपनी इस पारी से उन्होंने साफ कर दिया कि वह आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड गेंदबाजों की नाक में दम करने वाले हैं.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 31, 2025
खेली 204 रन की पारी
भारत के लिए तिहरा शतक ठोकने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज करुण नायर इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच के दूसरे दिन दोहरे शतक तक पहुंचे. हालांकि, दोहरा शतक पूरा करने के बाद वह जल्द ही आउट हो गए. हालांकि, 204 रन की पारी से उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म और क्लास का परिचय दिया. नायर ने इस पारी में 26 चौके और एक छक्का लगाया. 281 गेंदों का सामना करते हुए इस बल्लेबाज ने 72 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की. टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए करुण नायर का ये फॉर्म अच्छी खबर है.
घरेलू क्रिकेट में जमकर बनाए रन
करुण नायर ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन से बल्लेबाजी क्षमता को साबित किया है. नायर ने 2024-25 के घरेलू सत्र में बेहतरीन फॉर्म दिखाई, खासकर रेड बॉल क्रिकेट में. रणजी ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर का बल्ला जमकर चला. उन्होंने 9 मैचों में 54 के औसत से 863 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे. उन्होंने इस रणजी सीजन में पहली बार 800 से अधिक रन बनाए. विदर्भ के लिए खेलते हुए, उनके शानदार प्रदर्शन ने टीम को रणजी ट्रॉफी जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. फाइनल में भी उन्होंने शतक जड़ा, जो उनके फर्स्ट क्लास करियर का 23वां शतक था.
नायर यहीं नहीं रुके, उनका बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में भी खूब चला. उन्होंने केवल 8 पारियों में 389.50 के अविश्वसनीय औसत से 779 रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल थे. वह इस टूर्नामेंट में सिर्फ दो बार आउट हुए. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक रहे और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' भी चुना गया. उनके इस निरंतर प्रदर्शन का इनाम 8 साल बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के रूप में मिला.
'Dear cricket, give me one more chance'
दिसंबर 2022 में नायर ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा, 'डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.' अब उन्हें मौका मिल चुका है, जिसे वह भुनाना चाहेंगे. इंडिया-ए के लिए दोहरा शतक ठोककर नायर ने ऐलान कर दिया है कि मेजबान गेंदबाजों की उन्हें हल्के में लेना महंगा पड़ सकता है. नायर की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए बेहतर प्रदर्शन करने और टीम में जगह पक्की करने पर होंगी.