trendingNow12794930
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

इंग्लैंड जाते ही फेल हो गए 2 सुपरस्टार, अब तो फंस गई टीम इंडिया! शुभमन गिल-गौतम गंभीर की उड़ी नींद

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वहां इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस की टीमें अनऔपचारिक टेस्ट मैच में आमने-सामने हुईं. इस दौरान सीनियर भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मैदान पर उतरे और उन्होंने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया.

इंग्लैंड जाते ही फेल हो गए 2 सुपरस्टार, अब तो फंस गई टीम इंडिया! शुभमन गिल-गौतम गंभीर की उड़ी नींद
Rohit Raj|Updated: Jun 10, 2025, 05:51 PM IST
Share

India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले वहां इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस की टीमें अनऔपचारिक टेस्ट मैच में आमने-सामने हुईं. इस दौरान सीनियर भारतीय टीम के कई खिलाड़ी मैदान पर उतरे और उन्होंने अपनी तैयारियों को पुख्ता किया. इनमें केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर और अभिमन्यु ईश्वरन इस दौरान खेलते हुए नजर आए. इनमें से कुछ ने शानदार खेल दिखाया तो कुछ प्लेयर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.

कोई फेल तो कोई सुपरहिट

राहुल, नायर, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों अपने बेहतरीन फॉर्म को दिखाया. वहीं, यशस्वी जायसवाल जैसे अन्य खिलाड़ी छाप नहीं छोड़ पाए. गेंदबाजी इकाई में भारत को काफी सोचने पर मजबूर होना पड़ेगा. इसमें शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. हालांकि, अंशुल कंबोज ने अपने प्रदर्शन से कई लोगों को प्रभावित किया.

कंबोज और खलील का कमाल

गेंदबाजी के लिहाज से अंशुल कंबोज भारत के लिए शायद इन दो मैचों की खोज थे. वह दो मैचों में सबसे अनुशासित गेंदबाज रहे. उन्होंने 5 विकेट लिए और एक अर्धशतक लगाया. बाएं हाथ के खलील अहमद ने सीरीज में केवल एक मैच खेला. इस दौरान अंग्रेजी बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया. उस मैच में खलील ने 4 विकेट लिए. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो 5 मैचों की सीरीज के दौरान सीनियर भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 में नजर नहीं आएंगे ये 10 सुपरस्टार! खतरे में करियर, अचानक ले सकते हैं संन्यास

राहुल और नायर का चला बल्ला

केएल राहुल सीरीज में सबसे ज्यादा प्रभावशाली रहे. उन्होंने सिर्फ दो पारियों में 167 रन बनाए. वह इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होंगे. दूसरी ओर, भारतीय टीम में वापसी करते हुए करुण नायर ने ठीक यही साबित किया कि उन्हें इतना अधिक क्यों रेट किया जाता है. इस बल्लेबाज ने पहले मैच में दोहरा शतक जड़ा. इससे मुख्य कोच गौतम गंभीर और उनकी टीम को चयन का एक जोरदार संदेश मिला. वह 259 रनों के साथ सीरीज में भारत 'ए' के लिए शीर्ष स्कोरिंग बल्लेबाज थे.

 

 

जुरेल और सरफराज ने किया प्रभावित

ध्रुव जुरेल ने तीन अर्धशतकों के साथ सीरीज समाप्त की. उन्होंने कुल 227 रन बनाए. हालांकि ऋषभ पंत टीम में नंबर 1 विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन मैनेजमेंट के लिए जुरेल को बेंच पर छोड़ना मुश्किल होगा. दूसरी ओर, घरेलू क्रिकेट के दिग्गज सरफराज खान टीम का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने भारत 'ए' के ​​लिए अपना प्रदर्शन यादगार बनाया. उन्होंने दौरे पर सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की, जिसमें 92 रन बनाए.

शार्दुल और यशस्वी ने किया निराश

शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन वास्तव में खराब रहा.उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 2 विकेट लिए. बल्ले से भी शार्दुल कोई प्रभाव नहीं डाल सके और तीन पारियों में 80 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहतरीन आईपीएल सीजन के बाद बाएं हाथ के ओपनर यशस्वी जायसवाल से बहुत उम्मीदें हैं. उन्होंने दो मैचों में केवल 110 रन बनाए और एक अकेला अर्धशतक जड़ा. जायसवाल से उम्मीद की जाएगी कि वे इन दो मैचों को भूलकर सीनियर टीम के लिए जल्दी वापसी करें.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा हिट-विकेट आउट होने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, ये रही चौंकाने वाली लिस्ट

बड़ी पारी नहीं खेल पाए अभिमन्यु और नीतीश 

अभिमन्यु ईश्वरन: भारत 'ए' के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन दौरे पर बेहतर प्रदर्शन करना चाहते थे, लेकिन वे 4 पारियों में केवल 167 रन ही बना सके. उन्होंने दो अर्धशतक जड़े, लेकिन उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने उम्मीद के मुताबिक सुर्खियां नहीं बटोरीं. उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 4 पारियों में सिर्फ 135 रन बनाए और गेंद से केवल दो विकेट ले पाए.

Read More
{}{}