trendingNow12645577
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'क्रिकेट के बारे में लिखना बंद करो', पीटरसन ने अंग्रेज पत्रकार को जमकर लताड़ा, ट्रेनिंग विवाद ने गर्म किया माहौल

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत दौरे के दौरान इंग्लिश टीम की प्रैक्टिस में कमी का बचाव करने वाले एक मशहूर ब्रिटिश पत्रकार की क्लास लगाई है. केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर उस पत्रकार पर निशाना साधा है.

'क्रिकेट के बारे में लिखना बंद करो', पीटरसन ने अंग्रेज पत्रकार को जमकर लताड़ा, ट्रेनिंग विवाद ने गर्म किया माहौल
Tarun Verma |Updated: Feb 14, 2025, 09:44 AM IST
Share

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत दौरे के दौरान इंग्लिश टीम की प्रैक्टिस में कमी का बचाव करने वाले एक मशहूर ब्रिटिश पत्रकार की क्लास लगाई है. केविन पीटरसन ने सोशल मीडिया पर उस पत्रकार पर निशाना साधा है. इस ब्रिटिश पत्रकार ने इंग्लिश टीम की प्रैक्टिस में कमी का बचाव करते हुए चोट और व्यस्त शेड्यूल का हवाला दिया था. बता दें कि केविन पीटरसन अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं और अपनी बात कहने से कभी पीछे नहीं हटते.

पीटरसन ने अंग्रेज पत्रकार को जमकर लताड़ा

केविन पीटरसन ने ब्रिटिश पत्रकार को लताड़ लगाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल (एक्स) पर लिखा,'मुझे अभी-अभी एक आर्टिकल मिला है, जिसमें ब्रिटेन के एक मशहूर पत्रकार ने लिखा है कि रवि शास्त्री और मैंने भारत दौरे के दौरान इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों की ट्रेनिंग को लेकर गलत चर्चा की है. बल्कि इस मामले के पीछे असली वजह थी चोटें और व्यस्त शेड्यूल.' केविन पीटरसन यहीं नहीं रुके उन्होंने ब्रिटिश पत्रकार को बुरी तरह लताड़ा है.

ट्रेनिंग विवाद ने गर्म किया माहौल

केविन पीटरसन ने लिखा, 'मुझ पर एक एहसान करो! अगर तुम क्रिकेट के बारे में ऐसी बकवास लिखते हो तो लिखना बंद करो. चोटें खेल का हिस्सा हैं और यह शेड्यूल लगभग हर द्विपक्षीय सीरीज की तरह ही है. चोटें बल्लेबाजों को नेट गेंदबाजों के खिलाफ बल्लेबाजी करने और स्पिन खेलने की कला सीखने से नहीं रोक रही हैं. और यहीं पर उन्हें सुधार करना चाहिए था! इस पर मेरा विश्वास करो क्योंकि स्पिन के खिलाफ ट्रेनिंग ने मेरे करियर को बचा लिया!'

पत्रकार फैंस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा

केविन पीटरसन ने आगे सुझाव दिया कि पत्रकार फैंस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. केविन पीटरसन ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि पत्रकार हमारे दिमाग में जो कुछ भी भर रहा है, उसमें उनकी मिलीभगत है! आप फैंस को इस तरह से बेवकूफ नहीं बना सकते!' बता दें कि केविन पीटरसन ने भारत में इंग्लैंड की तैयारी की कमी पर अपनी निराशा व्यक्त की थी, उन्होंने इसे "हैरान करने वाला" कहा था. केविन पीटरसन ने कहा था कि इंग्लैंड टीम ने पहला वनडे और टी20 सीरीज हारने के बाद एक भी अभ्यास सत्र आयोजित नहीं किया.

Read More
{}{}