trendingNow12869974
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

सिराज भैया, सिराज भैया... लगाई आवाज, खटखटाया शीशा, घंटों इंतजार के बाद भी मायूस लौटा बच्चा, स्टार खिलाड़ी ने तोड़ दिया दिल

जब सिराज अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे उस दौरान एक बच्चा सिराज के मात्र एक रिएक्शन के इंतजार में घंटों खड़ा से इंतजार कर रहा था. बच्चे ने सिराज की कार का शीशा भी खटखटाया लेकिन, सिराज कॉल पर बात करते हुए निकल गए.

kid got disappointment from siraj
kid got disappointment from siraj
abhay tiwari|Updated: Aug 06, 2025, 07:56 PM IST
Share

 

इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद मोहम्मद सिराज ने जिस वक्त भारत की धरती पर कदम रखा उन्हें देखने मात्र के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार 6 अगस्त की शाम को सिराज लंदन से हैदराबाद एयरपोर्ट पर पहुंचे. उनकी मात्र एक झलक पाने के लिए सैकड़ों की भीड़ हैदराबाद एयरपोर्ट पर इकट्ठा हो गई. जब सिराज अपने घर के लिए रवाना हो रहे थे उस दौरान एक बच्चा सिराज के मात्र एक रिएक्शन के इंतजार में घंटों खड़ा से इंतजार कर रहा था. बच्चे ने सिराज की कार का शीशा भी खटखटाया लेकिन, सिराज कॉल पर बात करते हुए निकल गए. बच्चे को मायूस होकर लौटना पड़ा.

 

DSP का दमदार स्वागत 

सिराज के बाहर आते ही लोगों उनको देखने के लिए एयरपोर्ट पर भारी तादाद में इकट्ठा हो गए. जिसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, सिराज जब हैदराबाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हैं तो उनके साथ सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस उन्हें चेयर करते हुए नजर आए. सिराज ब्लैक जैकेट और चश्मा पहने हुए थे.  इस दौरान वे किसी से फोन पर बात करते भी नजर दिखे. एयरपोर्ट के बाहर उनके लिए कड़ी सुरक्षा तैनात की गई थी. वे बाहर निकलते ही अपनी रेंज रोवर वॉग में बैठकर रवाना हो गए. इस गाड़ी की शुरुआती मार्केट कीमत तकरीबन 2.36 लाख रुपए है. 

 

शीशा खटखटाता रह गया बच्चा

मोहम्मद सिराज के एयरपोर्ट लैंडिंग के बाद जब वे गाड़ी में बैठकर रवाना हो रहे थे, तो उस दौरान एक बच्चा उनकी कार का शीशा खटखटाता रहा लेकिन, सिराज कॉल पर बात करते हुए निकल गए. वो बच्चा घंटों से सिराज का एक रिएक्शन पाने के लिए इंतजार कर रहा था. लेकिन, सिराज ने उस बच्चे की तरफ मुड़कर तक नहीं देखा.  ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा. इंग्लैंड से वापसी के बाद का ये वाकया है.

सिराज का इंग्लैंड में प्रदर्शन 

सिराज इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में मैच विनर बनकर सामने आए. सिराज ने 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकार इंग्लैंड टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिए. सिराज की धारदार गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम ये रोमांचक मुकाबला जीतने में कामयाब रही थी. वहीं मोहम्मद सिराज इस सीरीज में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.

 

सिराज का टेस्ट करियर

सिराज ने अपने अभी तक के टेस्ट करियर में 41 टेस्ट मैचों की 76 पारियों में 123 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 3.57 का रहा है. सिराज  ने अपने करियर के दौरान 5 विकेट लेने का कारनामा 5 बार किया है. मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह के बाद सिराज भारतीय तेज गेंदबाजी की एक मुख्य कड़ी हैं. 

 

 

 

 

 

Read More
{}{}