trendingNow12529013
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

KKR IPL 2025 Full Squad: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल हुए 15 तूफानी प्लेयर्स, ऑक्शन के बाद ये है टीम की लिस्ट

KKR IPL 2025 Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हुई. इस दौरान 577 खिलाड़ियों में से 182 बिकने में सफल रहे. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने नीलामी में 15 खिलाड़ियों को खरीदा और बोली के पहले दिन ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर जमकर पैसा लगाया.

KKR IPL 2025 Full Squad: कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल हुए 15 तूफानी प्लेयर्स, ऑक्शन के बाद ये है टीम की लिस्ट
Rohit Raj|Updated: Nov 26, 2024, 12:39 AM IST
Share

KKR IPL 2025 Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में हुई. इस दौरान 577 खिलाड़ियों में से 182 बिकने में सफल रहे. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने नीलामी में 15 खिलाड़ियों को खरीदा और बोली के पहले दिन ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर जमकर पैसा लगाया. केकेआर ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया और वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल को भी साइन किया.

केकेआर रिटेन खिलाड़ियों की सूची: रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये), वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़ रुपये), सुनील नरेन (12 करोड़ रुपये), आंद्रे रसेल (12 करोड़ रुपये), हर्षित राणा (4 करोड़ रुपये), रमनदीप सिंह (4 करोड़ रुपये).

ये भी पढ़ें: CSK Full Squad IPL 2025 Mega Auction: चेन्नई सुपरकिंग्स ने तैयार की खूंखार प्लेयर्स की फौज, आईपीएल ऑक्शन के बाद देख लें टीम की लिस्ट

केकेआर आईपीएल 2025 टीम:

रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये), क्विंटन डी कॉक (3.60 करोड़ रुपये), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (2 करोड़ रुपये), एनरिक नॉर्टजे (6.50 करोड़ रुपये), अंगकृष रघुवंशी (3 करोड़ रुपये), वैभव अरोड़ा (रुपये)। 1.80 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (30 लाख रुपये), रोवमैन पॉवेल (1.50 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (75 लाख रुपये), स्पेंसर जॉनसन (2.80 करोड़ रुपये), लवनिथ सिसौदिया (30 लाख रुपये), अजिंक्य रहाणे (1.50 लाख रुपये), अनुकूल रॉय (40 लाख रुपये), मोइन अली (2 करोड़ रुपये)। उमरान मलिक (75 लाख रुपये).

केकेआर पर्स शेष: 0.05 करोड़ रुपये

केकेआर आरटीएम कार्ड बचे: 0

केकेआर खिलाड़ी स्लॉट शेष: 4

केकेआर विदेशी खिलाड़ी स्लॉट शेष: 0.

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पंत-अय्यर का धमाका.. दो दिन में टीमों ने लुटाए 639.15 करोड़, 10 पॉइंट में जानिए ऑक्शन की बड़ी बातें

कौन होगा कप्तान?

कोलकाता की टीम में रिंकू सिंह और वेंकटेश अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार हैं. वहीं, अजिंक्य रहाणे को खरीदकर फ्रेंचाइजी ने एक अनुभवी ऑप्शन को बढ़ा लिया है. रहाणे आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं. उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा है. इसके अलावा उनके पास भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी का भी अनुभव है. वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम के कप्तान हैं.

Read More
{}{}