trendingNow12714134
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: CSK पर बड़ी जीत से KKR को हुआ बंपर फायदा, पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग

IPL Points Table 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के 25वें मुकाबले में 8 विकेट से शिकस्त देकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की. 59 गेंदें रहते मिली इस जीत का केकेआर को पॉइंट्स टेबल में बंपर फायदा मिला है. टीम लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-4 में पहुंच गई है.

IPL 2025: CSK पर बड़ी जीत से KKR को हुआ बंपर फायदा, पॉइंट्स टेबल में लगाई लंबी छलांग
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 11, 2025, 11:38 PM IST
Share

IPL Points Table: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया. धोनी की कप्तानी में अपने घर पर खेल रही चेन्नई को इस मैच में 8 विकेट से करारी हार मिली. केकेआर ने एकतरफा अंदाज में 59 गेंद रहते चेन्नई को पटखनी दी. केकेआर की यह सीजन में तीसरी जीत है. इस बड़ी जीत से अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम को अंकतालिका में बंपर फायदा मिला है. टीम 6 अंकों के साथ टॉप-4 में पहुंच गई है.

CSK का शर्मनाक प्रदर्शन जारी

CSK की यह लगातार पांचवीं हार है. चेपॉक में अब तक के अपने न्यूनतम स्कोर पर सिमटने के बाद पहली बार उसे अपने घरेलू मैदान पर लगातार तीसरी हार मिली. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद चेन्नई के लिए कुछ भी सही नहीं रहा और केकेआर की शानदार गेंदबाजी के सामने टीम 9 विकेट पर 103 रन ही बना सकी. आईपीएल में यह सीएसके का तीसरा सबसे कम स्कोर रहा जो इस चरण में अब तक किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर भी है.

टॉप-4 में पहुंची केकेआर

सीजन की तीसरी जीत के साथ केकेआर की टीम अंकतालिका में टॉप-4 में पहुंच गई है. चेन्नई पर बड़ी जीत से केकेआर ने दो अंक तो कमाए ही, साथ ही उसे नेट रनरेट में बहुत फायदा हुआ है. नतीजन टीम गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बाद तीसरे स्थान पर आ गई है. उसके 6 मैचों में 3 जीत और इतनी ही हार के साथ 6 अंक हैं. आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 6-6 अंक हैं, लेकिन रनरेट बेहतर होने के कारण केकेआर तीसरे नंबर पर है.

चेन्नई का हाल-बेहाल

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 गंवा दिए. अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद सभी मैच हारे हैं. अंकतालिका में सबसे नीचे सनराइजर्स हैदराबाद है, जिसके 5 मैचों में एक जीत के 2 अंक हैं. हैदराबाद का रनरेट सबसे खराब है. चेन्नई को यहां से प्लेऑफ का रास्ता तय करना है तो लगातार मैचों में जीत दर्ज करनी होंगी.

Read More
{}{}