India vs England 1st Test: भारत के अनुभवी ओपनर केएल राहुल ने लीड्स के हेडिंग्ले में कमाल कर दिया. उन्होंने दूसरी पारी में शतक ठोका और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. राहुल ने 247 गेंद की पारी में 137 रन बनाए और 14 चौके लगाए. उनकी मैराथन पारी के दम पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 364 रन का स्कोर खड़ा किया. राहुल ने शानदार शतक जड़कर सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों को ध्वस्त कर दिया.
इंग्लैंड में बतौर ओपनर तीसरा शतक
अपनी इस पारी के दौरान राहुल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड में एक एशियाई ओपनर बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इंग्लैंड में एक ओपनर बल्लेबाज के रूप में यह उनका तीसरा टेस्ट शतक था. उन्होंने गावस्कर, द्रविड़, रवि शास्त्री, तमीम इकबाल और विजय मर्चेंट को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी के नाम वहां ओपनर बल्लेबाज के रूप में दो-दो शतक थे.
इंग्लैंड में एशियाई ओपनर बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक शतक
केएल राहुल: 3
राहुल द्रविड़: 2
विजय मर्चेंट: 2
रवि शास्त्री: 2
तमीम इकबाल: 2
सहवाग-मुरली विजय की बराबरी
राहुल के अब टेस्ट क्रिकेट में नौ शतक हो गए हैं. आश्चर्य की बात यह है कि इनमें से आठ विदेशी धरती पर आए हैं.राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की है. उनकी यह पारी SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक भारतीय ओपनर बल्लेबाज द्वारा नौवीं पचास से अधिक की पारी थी. इससे वह इस सूची में वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय के बराबर आ गए हैं. वह इस लिस्ट में केवल सुनील गावस्कर से पीछे हैं, जिन्होंने SENA देशों में 19 पचास से अधिक स्कोर बनाए हैं.
SENA देशों में भारतीय ओपनर बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक पचास से अधिक स्कोर
सुनील गावस्कर: 19
केएल राहुल: 9
वीरेंद्र सहवाग: 9
मुरली विजय: 9
गौतम गंभीर: 7
सईद अनवर से आगे निकले राहुल
राहुल ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. वह सेना देशों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने इस मामले में पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया. अनवर ने 28 पारियों में 4 शतक लगाए थे. राहुल के 42 पारियों में 5 शतक हो गए हैं. उनसे आगे सिर्फ सुनील गावस्कर हैं. उनके 57 पारियों में 8 शतक हैं.