trendingNow12867202
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'रोहित-विराट के नहीं...', ओवल टेस्ट जीतने पर छलका केएल राहुल का दर्द, दोस्तों की आई याद

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया. मोहम्मद सिराज के 5 विकेट की मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर दिया.

'रोहित-विराट के नहीं...', ओवल टेस्ट जीतने पर छलका केएल राहुल का दर्द, दोस्तों की आई याद
Rohit Raj|Updated: Aug 04, 2025, 05:28 PM IST
Share

India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने ओवल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया. मोहम्मद सिराज के 5 विकेट की मदद से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पस्त कर दिया. इस सीरीज में भारत के लिए ओपनर केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 मैचों में 511 रन बनाए. उन्होंने 63.88 की औसत से रन बनाए. उन्होंने दो शतक लगाए.

टेस्ट क्रिकेट की तारीफ

मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, "जीत का मतलब सब कुछ है. मैंने सालों तक क्रिकेट खेला है. चैंपियंस ट्रॉफी जीती है, टीम को विश्व कप उठाते हुए देखा है. कुछ भी इसकी तुलना नहीं कर सकता है. टेस्ट क्रिकेट रहता है या नहीं, इस बारे में इतने सारे सवाल उठे. हमने खेलने के तरीके  पर उठे सवाल का जवाब दिया है. हमें एक मौका नहीं दिया गया था, लेकिन हमने हर खेल में लड़ाई लड़ी है और 2-2 पर आ गए हैं. यह सीरीज सिर्फ एक ड्रॉ भले ही हो, लेकिन भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए यहीं से बदलाव शुरू होता है.''

ये भी पढ़ें: 'रोहित-विराट के नहीं...', ओवल टेस्ट जीतने पर छलका केएल राहुल का दर्द, दोस्तों की आई याद

रोहित-विराट को लेकर बड़ा बयान

राहुल ने कहा, ''भारतीय टेस्ट टीम बहुत सी चीजें और अधिक सीरीज जीतेगी. रोहित, विराट, अश्विन के नहीं होने से शुरू में दो हफ्ते अजीब लगे. हर कोई मेरे पास अंग्रेजी परिस्थितियों के बारे में पूछने के लिए आ रहा था. तब मुझे लगा कि मैं अब एक अलग भूमिका में आ गया हूं. गिल असाधारण रहा है. उसने सामने से नेतृत्व किया है. उसने कनेक्शन बनाए हैं, उसने ऐसा किया है. वह एक अच्छा टेस्ट कप्तान बन जाएगा.''

ये भी पढ़ें: अंत में खोटा सिक्का ही काम आया, विलेन से अचानक बना हीरो, भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत

भारत ने सीरीज में किया ऐसा प्रदर्शन

भारत ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. लीड्स में पहला टेस्ट हारने के बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट मैच जीत लिया. टीम इंडिया इस मैदान पर पहली बार जीती थी. इसके बाद लॉर्ड्स में इंग्लैंड ने वापसी की और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ और भारत को सीरीज बराबरी पर समाप्त करने के लिए ओवल में जीत हासिल करनी थी. उसने रोमांचक मुकाबले में जोरदार जीत हासिल की और सीरीज को बराबरी पर समाप्त किया.

 

Read More
{}{}